Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

631. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा ?

  • (A) मद्रास
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) पूर्वी पंजाब
  • (D) अवध

ADVERTISEMENT

632. किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश सैन्य अधिकारी ह्यूरोज ने कहा है- 'भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है ?

  • (A) कुंवर सिंह
  • (B) तात्या टोपे
  • (C) नाना साहब
  • (D) लक्ष्मीबाई

633. 1857 की क्रांति का चिह्न क्या निश्चित किया गया था ?

  • (A) कमल एवं गुलाब
  • (B) चपाती एवं तलवार
  • (C) कमल एवं गदा
  • (D) कमल एवं चपाती

634. निम्नलिखित में से किस पर कुछ इतिहासकारों ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है ?

  • (A) जीनत महल
  • (B) तांत्या टोपे
  • (C) मौलवी अहमदुल्ला
  • (D) कुँवर सिंह

635. हारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी ?

  • (A) 6 जनवरी, 1858
  • (B) 17 नवम्बर, 1859
  • (C) 31 नवम्बर, 1857
  • (D) 1 नवम्बर, 1858

636. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया ?

  • (A) मद्रास प्रेसिडेंसी एवं मराठा
  • (B) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत में
  • (C) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण
  • (D) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया

ADVERTISEMENT

637. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी ?

  • (A) 31 नवम्बर, 1857
  • (B) 6 जनवरी, 1858
  • (C) 1 नवम्बर, 1858
  • (D) 17 नवम्बर, 1859

638. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया ?

  • (A) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण
  • (B) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत में
  • (C) मद्रास प्रेसिडेंसी एवं मराठा
  • (D) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया

639. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को 'स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था ?

  • (A) एस. एन. सेन
  • (B) अशोक मेहता
  • (C) वी. डी. सावरकर
  • (D) आर. सी मजुमदार

640. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था ?

  • (A) वी. डी. सावरकर
  • (B) आर. सी. मजुमदार
  • (C) ताराचंद
  • (D) एस. एन. सेन

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook