History MCQ - History MCQ In Hindi - Modern History MCQ In Hindi
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
Ancient History MCQ In Hindi - History mcq Question - modern history mcq - Ancient History MCQ
191. महाबलीपुरम् में स्थित मंदिर संबंधित है ?
- (A) चोल वंश से
- (B) पल्लव वंश से
- (C) गुप्त वंश से
- (D) काकतीय वंश से
192. 'मंदिर निर्माण-कला में विमान-शैली का प्रचलन किसके शासनकाल में हुआ ?
- (A) चोल वंश
- (B) गुप्त वंश
- (C) राष्ट्रकूट वंश
- (D) मौर्य वंश
193. तंजौर के वृहद् मंदिर का निर्माण किसने किया ?
- (A) राजराजा चोल
- (B) राजेंद्र चेल
- (C) सुंदर चोल
- (D) कुलोतुंग चोल
194. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
- (A) कननड़
- (B) तमिल
- (C) तेलुगू
- (D) संस्कृत
195. राष्ट्रकूटों द्वारा निर्मित प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है ?
- (A) एलोरा
- (B) खजुराहों
- (C) महाबलीपुरम
- (D) अजंता
ADVERTISEMENT
196. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
- (A) 1191 ई. में
- (B) 1192 ई. में
- (C) 1203 ई. में
- (D) 1911 ई. में
197. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था ?
- (A) पृथ्वीराज तृतीय
- (B) बघेल भीम
- (C) कक्षा फल
- (D) जयचन्द
198. दिल्ली सल्तनत शासित हुआ था कुल ?
- (A) पाँच राजवंशों द्वारा
- (B) सात राजवंशों द्वारा
- (C) छः राजवंशों द्वारा
- (D) चार राजवंशों द्वारा
199. कुतुबुद्दीन गुलाम राजवंश का संस्थापक था । वह किसका गुलाम था ?
- (A) बलबन
- (B) मोहम्मद गोरी
- (C) इल्तुतमिश
- (D) महमूद गजनवी
200. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
- (A) कैकुवाद
- (B) इल्तुतमिश
- (C) बहमन शाह
- (D) कुतुबुद्दीन ऐबक
ADVERTISEMENT
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook