History MCQ - History MCQ In Hindi - Modern History MCQ In Hindi

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

Ancient History MCQ In Hindi - History mcq Question - modern history mcq - Ancient History MCQ

231. ईसा की तीसरी सदी से जबकि हूणों के आक्रमणों ने रोमन साम्राज्य को समाप्त कर दिया, भारतीय व्यापारी अधिकाधिक किस पर निर्भर रहते थे ?

  • (A) मध्य-पूर्वी व्यापार
  • (B) पश्चिमी यूरोपीय व्यापार
  • (C) दक्षिण - पूर्व एशियाई व्यापार
  • (D) अफ्रीकी व्यापार

232. तिरुपति मंदिर अवस्थित है ?

  • (A) तमिलनाडु में
  • (B) आंध्रप्रदेश में
  • (C) केरल में
  • (D) कर्नाटक में

233. महाबलेश्वर अवस्थित है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) मध्यप्रदेश
  • (D) गुजरात

234. संगमकाल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर कौन - सा था ?

  • (A) मदुरै
  • (B) अरिकामेडु
  • (C) पुहार
  • (D) कावेरीपट्टनम

235. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शासक ने कीया ?

  • (A) महिपाल ने
  • (B) देवपाल ने
  • (C) धर्मपाल ने
  • (D) कुमारगुप्त ने

ADVERTISEMENT

236. मूर्तिकला का गांधार स्कूल निम्न शैलियों का एक सम्मिश्रण था ?

  • (A) मूलरूप से शुद्ध भारतीय
  • (B) भारतीय एवं पर्सियन शैलियों का
  • (C) भारतीय और दक्षिण-पूर्व एशियाई शैलियों का
  • (D) भारतीय एवं ग्रीक शैलियों का

237. वीठपाल तथा धीमन नामक भारत के दो महानतम कलाकार किस युग से संबंधित थे ?

  • (A) मौर्य युग
  • (B) गुप्त युग
  • (C) पठान युग
  • (D) पाल युग

238. निम्नलिखित में से किस राजा ने कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया था ?

  • (A) वक्रदेव
  • (B) महामेघ वाहन
  • (C) नरसिम्हादेव प्रथम
  • (D) कुदेपसिरि

239. निम्न में से किसने 711 ई. में भारत पर आक्रमण किया ?

  • (A) मुहम्मद गजनी
  • (B) मुहम्मद गोरी
  • (C) मुहम्मद-बिन-कासिम
  • (D) मुहम्मद बिन तुगलक

240. पहला मुस्लिम आक्रमणकारी 712 ई. में भारत आया था उसका क्या नाम था ?

  • (A) अलाउद्दीन खिलजी
  • (B) बाबर
  • (C) मुहम्मद बिन कासिम
  • (D) मोहम्मद गोरी

ADVERTISEMENT

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook