HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

91. कुमारबाह झील किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मंडी
  • (B) ऊना
  • (C) सिरमौर
  • (D) सोलन

ADVERTISEMENT

92. हिमाचल प्रदेश को उत्तराखंड की पूर्वी सीमा कौन-सी नदी बनाती है ?

  • (A) यमुना
  • (B) पार्वती
  • (C) रावी
  • (D) सतलज

93. चंद्रा और भाग किस स्थान पर मिलती है ?

  • (A) तांदी
  • (B) केलांग
  • (C) सुहाग
  • (D) पटन

94. हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है ?

  • (A) चन्द्रकला
  • (B) चंद्रभागा
  • (C) चपला
  • (D) चारुद्रा

95. हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलज नदी का वैदिक नाम क्या है ?

  • (A) चंद्रभागा
  • (B) छिताद्री
  • (C) शतुद्री
  • (D) शताक्षी

96. निम्नलिखित में से कौन-सा गर्म पानी का झरना कुल्लू जिले में नहीं है ?

  • (A) खीरगंगा
  • (B) वशिष्ठ
  • (C) ज्योरी
  • (D) मणिकर्ण

ADVERTISEMENT

97. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?

  • (A) गोविंदसागर झील
  • (B) रिवाल्सर झील
  • (C) मणिमहेश झील
  • (D) पौंग झील

98. निम्नलिखित में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित नहीं है ?

  • (A) कमारवाह झील
  • (B) रिवाल्सर झील
  • (C) कामरूनाग झील
  • (D) नाको झील

99. हिमाचल की कुल्लू घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) रामघाटी
  • (B) शिवघाटी
  • (C) चेताघाटी
  • (D) देवघाटी

100. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी के अंतर्गत आता है ?

  • (A) मनाली
  • (B) बंजार
  • (C) नागर
  • (D) उपरोक्त सभी

101. गुलारी नामक जोत हिमालय प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत है ?

  • (A) चम्बा
  • (B) कुल्लू
  • (C) कांगड़ा
  • (D) लाहौल

102. निम्नलिखित में से कौन-सी जोत कुल्लू जिले के अंतर्गत आती है ?

  • (A) शी
  • (B) रसौल
  • (C) गढू
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

103. बसोदन दर्रा किस जिले में स्थित है ?

  • (A) चंबा
  • (B) लाहौल
  • (C) किन्नौर
  • (D) कांगड़ा

104. हिमाचल प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कांगड़ा घाटी के अंतर्गत नहीं आता है ?

  • (A) धर्मशाला
  • (B) बैजनाथ
  • (C) नूरपुर
  • (D) भरमौर

105. हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी की एक महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?

  • (A) जूट उत्पादन
  • (B) मूर्तिकला
  • (C) चित्रकला
  • (D) कोई नहीं

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook