HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question
151. निम्न में से वह व्यक्ति जिसने स्पीति के मठों को जला दिया था ?
- (A) सरदार सूचा सिंह
- (B) दिलावर सिंह
- (C) जोरावर सिंह
- (D) सरदार मजीठिया
ADVERTISEMENT
152. भरमौर का पुराना नाम निम्न में से क्या था ?
- (A) चंपा नगर
- (B) ब्रह्मपुर
- (C) चंबा
- (D) ब्रह्मनगर
153. चंबा राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
- (A) 550 ई. में
- (B) 650 ई. में
- (C) 750 ई. में
- (D) 850 ई. में
154. कोट कहलूर किले का निर्माण लगभग किस वर्ष हुआ ?
- (A) 894 ई.
- (B) 994 ई.
- (C) 1094 ई.
- (D) 794 ई.
155. सिब्बा रियासत की नींव किस वर्ष रखी गई थी ?
- (A) 1450 ई. में
- (B) 1550 ई. में
- (C) 1650 ई. में
- (D) 1750 ई. में
156. दातारपुर राज्य का निर्माण निम्न मेस इ किस रियासत से मन जाता है ?
- (A) गुलेर
- (B) कांगड़ा
- (C) बिलासपुर
- (D) सिबा
ADVERTISEMENT
157. निम्न में से किस शासक का संबंध सिरमौर रियासत से नहीं है ?
- (A) शुभ प्रकाश
- (B) कीर्ति प्रकाश
- (C) अमर प्रकाश
- (D) हरिचंद
158. चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?
- (A) रिवालसर का मेला
- (B) सुही का मेला
- (C) नैना देवी का मेला
- (D) लवी का मेला
159. प्राचीन समय में चंबा रियासत का मुख्यालय कहाँ था ?
- (A) सलुनी
- (B) ब्रह्मपुर
- (C) पांगी
- (D) चंबा
160. कांगड़ा किला और किस-किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) नगरकोट
- (B) भीमकोट
- (C) A एवं B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
161. धर्मशाला में निम्न में से किस अंग्रेज गवर्नर-जनरल/ वायसराय की समाधि है ?
- (A) लार्ड एल्गिन
- (B) लार्ड लारेंस
- (C) लार्ड ऑकलैंड
- (D) लार्ड डलहौजी
162. सुकेत राज्य/रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा निम्न में से कौन हुआ ?
- (A) साहू सेन
- (B) रत्न सेन
- (C) अजबर सेन
- (D) मदन सेन
ADVERTISEMENT
163. प्राचीन समय में निम्न में से किसे प्रतिष्ठानपुर के नाम से जाना जाता था ?
- (A) पठानकोट
- (B) रामपुर
- (C) बिलासपुर
- (D) पालमपुर
164. कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य का संबंध निम्न में से किस स्थान से है ?
- (A) सुंदरनगर
- (B) कुल्लू
- (C) गगरेट
- (D) नादौन
165. निम्न में से किसे हमीरपुर का संस्थापक कहा जाता है ?
- (A) घमंडचंद
- (B) हमीरचंद
- (C) हरिचंद
- (D) संसारचंद
HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook