Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

31. निम्नलिखित में से कौन सी झील हरियाणा में स्थित है ?

  • (A) खलीपुर झील
  • (B) दमदमा झील
  • (C) कोटला झील
  • (D) सभी

ADVERTISEMENT

32. हरियाणा प्रदेश के कुल कितने खण्ड है ?

  • (A) 95
  • (B) 140
  • (C) 115
  • (D) 130

33. हरियाणा को कुल कितने मंडलों में बांटा गया है ?

  • (A) 6 डिवीजनों में
  • (B) 5 डिवीजनों में
  • (C) 4 डिवीजनों में
  • (D) 8 डिवीजनों में

34. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है ?

  • (A) 38,150
  • (B) 44,212 वर्ग किमी
  • (C) 50,210 वर्ग किमी
  • (D) 52, 300 वर्ग किमी

35. हरियाणा के कितने प्रतिशत भू-भाग में वन क्षेत्र है ?

  • (A) 2.5 %
  • (B) 3.58 %
  • (C) 5 %
  • (D) 8.5 %

36. जिला भिवानी में किस स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है ?

  • (A) गाँव निगाणाकलां
  • (B) रिवासा
  • (C) देल्हेड़ी
  • (D) उपरोक्त सभी में

ADVERTISEMENT

37. हरियाणा प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा वन हैं ?

  • (A) हिसार
  • (B) जीन्द
  • (C) रोहतक
  • (D) यमुनानगर

38. हरियाणा के जीन्द जिले में निम्नलिखित में से कौन से वृक्ष अधिक मात्रा में पाए जाते हैं ?

  • (A) शीशम
  • (B) सफेदा
  • (C) कीकर
  • (D) उपरोक्त सभी

39. जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है ?

  • (A) चूना
  • (B) अभ्रक
  • (C) मैंगनीज
  • (D) तांबा

40. हरियाणा में प्रमुख रूप से किस खाद्यान्न की कृषि की जाती है ?

  • (A) गेहूं
  • (B) चावल
  • (C) चना
  • (D) ये सभी

41. हरियाणा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में धान पर शोधकार्य कब शुरू किया गया ?

  • (A) 1966 में
  • (B) 1970 में
  • (C) 1974 में
  • (D) 1989 में

42. कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर गन्ना मिल है ?

  • (A) शाहबाद मारकण्डा
  • (B) बबैन
  • (C) लाडवा
  • (D) पेहवा

ADVERTISEMENT

43. हरियाणा की जवाहर लाल नेहरू किस नहर से निकली गई है ?

  • (A) भाखड़ा नहर से
  • (B) यमुना नहर से
  • (C) गुड़गांव नहर से
  • (D) भिवानी नहर से

44. एशिया का सबसे बड़ा पशु-फॉर्म हरियाणा में कहाँ स्थित है ?

  • (A) रोहतक
  • (B) जिन्द
  • (C) पंचकुला
  • (D) हिसार

45. जिला हिसार ने कहाँ पर अश्व स्टेलियन केंद्र कार्यरत है ?

  • (A) टोहाना
  • (B) सिवानी
  • (C) हांसी
  • (D) फतेहाबाद

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook