Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

76. हरियाणा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) सिरसा
  • (C) रोहतक
  • (D) हिसार

ADVERTISEMENT

77. हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाबी भाषा को किस स्थान पर रखा गया है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

78. महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय हरियाणा के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) रोहतक
  • (B) रेवाड़ी
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) हिसार

79. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) जींद
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) हिसार
  • (D) गुरुग्राम

80. प्रदेश के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है ?

  • (A) कैथल
  • (B) पानीपत
  • (C) नूंह
  • (D) करनाल

81. हरियाणा के किस जिले की साक्षरता दर सबसे ज्यादा है ?

  • (A) झज्जर
  • (B) पलवल
  • (C) रोहतक
  • (D) गुरुगाम

ADVERTISEMENT

82. हरियाणा में निम्नलखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है ?

  • (A) ओढ़ा
  • (B) तितरम
  • (C) देवराला
  • (D) ये सभी

83. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है ?

  • (A) महात्मा हरिदास
  • (B) नरोत्तम दास
  • (C) बनारसीदास
  • (D) वीरभान

84. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयन्ती कब मनाई गई थी ?

  • (A) 18 अगस्त 1930 को
  • (B) 28 दिसंबर 1935 को
  • (C) 10 दिसंबर 1936 को
  • (D) 30 जनवरी 1935 को

85. गाँधी जी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे ?

  • (A) 5 जनवरी, 1919 को
  • (B) 8 अप्रैल 1919 को
  • (C) 8 मई 1920 को
  • (D) 17 अप्रैल 1921 को

86. हरियाणा के किस नगर में इब्राहिम लोदी का मकबरा स्थित है ?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) जींद
  • (D) पानीपत

87. पानीपत में इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था जिसमें इब्राहिम लोदी पराजित होकर मारा गया था ?

  • (A) 1526
  • (B) 1527
  • (C) 1530
  • (D) 1533

ADVERTISEMENT

88. पानीपत के समीप वह कौन सा स्थान है जहाँ पर सन 1761 ई. में पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था ?

  • (A) काला अम्ब
  • (B) बापौली
  • (C) इसराना
  • (D) समालखा

89. सलारगंज गेट हरियाणा के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) हिसार
  • (B) अम्बाला
  • (C) पानीपत
  • (D) रोहतक

90. मुगलकालीन 'मटिया किला' हरियाणा में कहा पर स्थित है ?

  • (A) होडल
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) पलवल
  • (D) बल्लभगढ

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook