Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।
भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi
166. भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ?
- (A) डेल्फ्ट द्वीप
- (B) पम्बन द्वीप
- (C) कच्चा तिवु द्वीप
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
167. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है ?
- (A) लैपीज
- (B) डोलाइन
- (C) स्टैलेग्माइट
- (D) युवाल
168. विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) टैगा
- (B) स्टेपी
- (C) प्रेयरी
- (D) टुण्ड्रा
169. दस्त-ए-काबिर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है ?
- (A) सऊदी अरब
- (B) सूडान
- (C) जॉर्डन
- (D) ईरान
170. पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?
- (A) छोटा अंडमान
- (B) दक्षिणी अंडमान
- (C) मध्य अंडमान
- (D) उत्तरी अंडमान
171. निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?
- (A) प्रशान्त महासागर
- (B) आर्कटिक महासागर
- (C) हिन्द महासागर
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
172. किस सागर का तट नहीं है ?
- (A) श्वेत सागर
- (B) तस्मान सागर
- (C) सारगैसो सागर
- (D) इनमें से कोई नहीं
173. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है ?
- (A) काला चीन सागर
- (B) जापान सागर
- (C) भूमध्य सागर
- (D) दक्षिणी चीन सागर
174. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ?
- (A) जिब्राल्टर
- (B) डोवर
- (C) बेरिंग
- (D) बास पोरस
175. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
- (A) डेविस जलसंधि
- (B) जिब्राल्टर जलसंधि
- (C) बेरिंग जलसंधि
- (D) इनमें से कोई नहीं
176. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?
- (A) क्यूराइल जलधारा
- (B) लेब्रोडोर जलधारा
- (C) गल्फस्ट्रीम जलधारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
177. निम्नलिखित में किस जलधारा को 'क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं ?
- (A) कैलीफोर्निया जलधारा
- (B) गल्फस्ट्रीम जलधारा
- (C) अलनिनो जलधारा
- (D) पेरू जलधारा
ADVERTISEMENT
178. गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जपानी लोग 'जापान की काली धारा कहते हैं ?
- (A) सुशीमा जलधारा
- (B) क्यूराइल जलधारा
- (C) क्यूरोशियो जलधारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
179. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है ?
- (A) हम्बोल्ट धारा
- (B) क्यूरोशियो धारा
- (C) ब्राजील धारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
180. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
- (B) मैग्नेशियम सल्फेट
- (C) कैल्सियम सल्फेट
- (D) कैल्सियम क्लोराइड
India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook