Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।
भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi
181. समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है ?
- (A) 17 %
- (B) 35 %
- (C) 28 %
- (D) 30 %
ADVERTISEMENT
182. निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?
- (A) वेनेजुएला धारा
- (B) लेब्राडोर धारा
- (C) ब्राजील की धारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
183. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?
- (A) अटलांटिक महासागर
- (B) हिन्द महासागर
- (C) प्रशान्त महासागर
- (D) इनमें से कोई नहीं
184. प्रवाल क्या है ?
- (A) एक वन काष्ठ
- (B) एक जड़ी-बुटी
- (C) एक स्थलीय जीव
- (D) एक समुद्री जीव
185. 'ग्रेट बेरियर रीफ' किस के समीप स्थित है ।
- (A) अफ्रीका
- (B) यूरोप
- (C) द. अमेरिका
- (D) आस्ट्रेलिया
186. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?
- (A) नील
- (B) राइन
- (C) मिसीसिपी
- (D) रोन
ADVERTISEMENT
187. सीन नदी कहाँ बहती है ?
- (A) फ्रांस में
- (B) जर्मनी में
- (C) पोलैंड में
- (D) मिस्र में
188. नील नदी कहाँ गिरती है ?
- (A) लाल सागर में
- (B) कैस्पियन सागर में
- (C) काला सागर में
- (D) भूमध्य सागर में
189. किस नदी को 'चीन का शोक' कहा जाता है ?
- (A) आमुर
- (B) ह्वांगहो
- (C) साल्वीन
- (D) यांग्स-क्यांग
190. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) पद्मा
- (B) मेघना
- (C) डेन्यूब
- (D) वोल्गा
191. विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?
- (A) नील
- (B) गंगा
- (C) अमेजन
- (D) इनमें से कोई नहीं
192. विश्व का सबसे चौड़ी नदी है ?
- (A) डेन्यूब
- (B) अमेजन
- (C) नील
- (D) मिसीसिपी
ADVERTISEMENT
193. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?
- (A) इराक
- (B) कुवैत
- (C) जार्डन
- (D) ईरान
194. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?
- (A) कैस्पियन सागर
- (B) काला सागर
- (C) लाल सागर
- (D) भूमध्य सागर
195. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?
- (A) इनगुरी
- (B) रोगवन्स्की
- (C) भाखड़ा
- (D) इनमें से कोई नहीं
India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook