Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

101. भारतीय समय कौन जारी करता है ?

  • (A) राष्ट्रीय समय प्रणाली
  • (B) राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला
  • (C) विश्व समय आयोग
  • (D) केंद्रीय सांखिकीय आयोग

ADVERTISEMENT

102. किस भारतीय को जापान के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन' के लिए चुना गया है ?

  • (A) श्याम सरन
  • (B) दानिश नागपाल
  • (C) गोपाल गोखले
  • (D) नवतेज शरना

103. उत्तराखंड का पहला हाथी अस्पताल कहां पर खोला गया है ?

  • (A) हरिद्वार
  • (B) उत्तरकाशी खीरी
  • (C) अल्मोड़ा
  • (D) देहरादून

104. फेसबुक ने अपनी किस नई गुप्त क्रिप्टोक्यूरेंसी फर्म का पंजीकृत किया है ?

  • (A) केसिनो नेटवर्क एलएलसी
  • (B) लिब्रा नेटवर्क एलएलसी
  • (C) व्हट्सन्यू नेटवर्क एलएलसी
  • (D) न्यूबुक नेटवर्क एलएलसी

105. ऑस्ट्रेलिया के पहले भारतवंशी सांसद कौन बने है ?

  • (A) दीपेश नागपाल
  • (B) दवे शर्मा
  • (C) कुलवंत कौर
  • (D) टोनी रस्किन

106. किस देश ने अपनी क्लाइड नदी में भारतीय मूल के लोगों को अस्थि विसर्जन की अनुमति प्रदान की है ?

  • (A) स्विट्ज़रलैंड
  • (B) कनाडा
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) स्कॉटलैंड

ADVERTISEMENT

107. कौन सा राज्य मसाला बांड बाज़ार में प्रवेश करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?

  • (A) जम्मू-कश्मीर
  • (B) ओड़िसा
  • (C) केरल
  • (D) कर्नाटक

108. भारत ने किस देश के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास सिम्‍बेक्‍स-2019 में भाग लिया ?

  • (A) मालदीव
  • (B) सिंगापुर
  • (C) जकार्ता
  • (D) इण्डोनेशिया

109. किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सासाकावा अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया ?

  • (A) प्रमोद कुमार मिश्रा
  • (B) दीपेन्द्र रावत
  • (C) कुमार मंगलम देशमुख
  • (D) नरेंद्र कुमार उपमन्यू

110. एशिया पेसिफिक रोबोकप टूर्नामेंट 2019 का आयोजन किस देश में किया गया ?

  • (A) जापान
  • (B) रूस
  • (C) अमेरिका
  • (D) चीन

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook