Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019
2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।
सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi
81. एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य की सड़क सुधार परियोजना के लिए 350 मिलियन डॉलर ऋण देने को मंजूरी दी है ?
- (A) हिमाचल प्रदेश
- (B) महाराष्ट्र
- (C) छत्तीसगढ़
- (D) पंजाब
ADVERTISEMENT
82. किस राज्य के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन अवार्ड जीता ?
- (A) कर्नाटक
- (B) राजस्थान
- (C) असम
- (D) उत्तर प्रदेश
83. रायथु बंधु योजना किस राज्य की योजना है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) केरल
- (C) तेलंगाना
- (D) ओड़िसा
84. भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया ?
- (A) के राजशेखर
- (B) प्रणव मुखर्जी
- (C) के. आर. नारायण
- (D) प्रतिभा पाटिल
85. किस राज्य सरकार ने आपकी बेटी योजना के तहत लड़कियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढाया है ?
- (A) केरल
- (B) राजस्थान
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) हरियाणा
86. देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक बार फिर से किसे नियुक्त किया गया है ?
- (A) अजीत डाेभाल
- (B) रजेश मिश्रा
- (C) केतन चंद कटारिया
- (D) रंजन देसाई
ADVERTISEMENT
87. किस देश की बंदना ने लगातार 126 घंटे डांस करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
- (A) भारत
- (B) नेपाल
- (C) इंडोनेशिया
- (D) मालदीव
88. राजस्थान की किस नगर परिषद को ठोस कचरा प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
- (A) सरदारशहर
- (B) मुकाम
- (C) डूंगरपुर
- (D) झुन्जुनु
89. नासा ने अपने 2024 के चंद्रमा मिशन को क्या नाम दिया है ?
- (A) मिशन मून
- (B) अर्थ टू मून
- (C) मूनर
- (D) आर्टेमिस
90. 58 वी वेनिस कला प्रदर्शनी किस देश में आयोजित की गई ?
- (A) क़तर
- (B) भारत
- (C) इटली
- (D) अर्जेंटीना
Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019
Current GK 2018 | सामाजिकव GK 2020 | भारतीय GK 2020 |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook