Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1756. LPG का पूरा नाम है ?
- (A) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
- (B) लेडेड पेट्रोलियम गैस
- (C) लो पेट्रोलियम गैस
- (D) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
ADVERTISEMENT
1757. निम्न में किस का ईंधन मान किस सबसे अधिक होता है ?
- (A) चारकोल
- (B) प्राकृतिक गैस
- (C) गैसोलीन
- (D) हाइड्रोजन
1758. निम्न में कौन सा ईंधन सबसे से कम पर्यावरण प्रदुषण उत्पन्न करता है ?
- (A) कोयला
- (B) डीजल
- (C) केरोसिन
- (D) हाइड्रोजन
1759. रॉकेट में से किस प्रकार का ईधनप्रयुक्त होता है ?
- (A) कोक
- (B) प्रणोदक
- (C) कोल गैस
- (D) बायोमास
1760. किस प्रकार के कोयले में सबसे अधिक कार्बन की मात्रा होती है ?
- (A) लिग्नाइट
- (B) बिन्टूमस
- (C) एन्थ्रासाइट
- (D) पीट
1761. भूरा कोयला किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) पीट
- (B) बिन्टूमस
- (C) एन्थ्रासाइट
- (D) लिग्नाइट
ADVERTISEMENT
1762. किसी ईंधन में अपस्फोटीरोधी गुण को दर्शाती है ?
- (A) प्राकृतिक संख्या
- (B) ऑक्टेन संख्या
- (C) मैक संख्या
- (D) स्वर्ण संख्या
1763. उष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम की हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णतया जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है ,कहलाती है ?
- (A) कैलोरी मान
- (B) उष्मीय ताप
- (C) ज्वलन ताप
- (D) दहन
1764. एक अच्छे ईंधन के लिए आवश्यक शर्ते है ?
- (A) उसका ज्वलन ताप उपयुक्त होना चाहिए
- (B) उसका उष्मीय ताप अधिक होना चाहिए
- (C) उसे आसानी से दहनशील होना चाहिए
- (D) इनमे से सभी
1765. दहन की क्रिया के लिए आवश्यक शर्ते है ?
- (A) दहन के पोषक पदार्थ की उपस्थिति
- (B) ज्वलन ताप की प्राप्ति
- (C) दहन शील पदार्थ की उपस्तिथि
- (D) उपरोक्त सभी
1766. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरु करता है , उसे कहते हैं ?
- (A) कैलोरी मान
- (B) ज्वलन ताप
- (C) उष्मीय ताप
- (D) इनमे से सभी
1767. श्वसन किस प्रकार की दहन प्रक्रिया है ?
- (A) विस्फोट
- (B) स्वतः दहन
- (C) द्रुत दहन
- (D) मंद दहन
ADVERTISEMENT
1768. बिना किसी बाहरी ऊष्मा के सम्पादित होने वाली दहन क्रिया को कहते है ?
- (A) मंद दहन
- (B) स्वतः दहन
- (C) विस्फोट
- (D) द्रुत दहन
1769. दहन की वह क्रिया जिसमे उष्मा और प्रकाश अल्प समय में उतपन्न हो जाते है ?
- (A) स्वतः दहन
- (B) मंद दहन
- (C) विस्फोट
- (D) द्रुत दहन
1770. अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किस्से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड बनता है ?
- (A) गंधकाम्ल
- (B) एसीटिक अम्ल
- (C) कार्बोलिक अम्ल
- (D) नाइट्रिक अम्ल
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook