Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1741. निम्न में किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
- (A) Na₂CO₃ ,10H₂O
- (B) NaHCO₃
- (C) Na₂CO₃
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
1742. जलीय विलयन की अमलता के परिक्षण के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) एसिडमीटर
- (B) Ph मीटर
- (C) एमीटर
- (D) हाइग्रोमीटर
1743. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है ?
- (A) BF₃
- (B) NH₃
- (C) FeCI₃
- (D) AICI₃
1744. अम्ल वह पदार्थ है जो ?
- (A) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है
- (B) प्रोटॉन देता है
- (C) OH आयन देता है
- (D) इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करता है
1745. वे पदार्थ जो जल कर उष्मा प्रदान करते हैं कहलाते हैं ?
- (A) कोयला
- (B) ऊष्मादायक
- (C) ईंधन
- (D) ज्वालक
1746. लाल तप्त कोक पर जल वाष्प प्रवाहित करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजनगैसों का मिश्रण होता है , जिसे कहते है ?
- (A) प्रोडयुशर गैस
- (B) जल गैस
- (C) कोल गैस
- (D) बायो गैस
ADVERTISEMENT
1747. निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ?
- (A) H₂, N₂ , CO
- (B) H₂ , N₂, O₂
- (C) H₂ , O₂ , CO₂
- (D) H₂, CH₄, CO
1748. कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं ?
- (A) प्रोडयुशर गैस
- (B) प्राकृतिक गैस
- (C) कोल गैस
- (D) जल गैस
1749. प्राकृतिक गैस में मुख्यतःरहता है ?
- (A) इथेन
- (B) प्रोपेन
- (C) ब्यूटेन
- (D) मीथेन
1750. नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवित किया हुआ मिश्रण कहलाता है ?
- (A) कोल गैस
- (B) प्रोडयुशर गैस
- (C) द्रवित पेट्रोलियम गैस
- (D) जल गैस
1751. गोबर गैस में मुख्यतः होता है ?
- (A) मीथेन
- (B) एसीटिलीन
- (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- (D) इथिलीन
1752. LPG में मुख्यतःकौन सी गैस पाई जाती है ?
- (A) ब्यूटेन
- (B) मीथेन
- (C) सल्फ़र डाइऑक्साइड
- (D) कार्बन डाइऑक्साइड
ADVERTISEMENT
1753. जल गैस किसका संयोजन है ?
- (A) CO और H₂
- (B) CO और H₂O
- (C) CO₂ और H₂
- (D) CO₂ और CO
1754. बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस इंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है ?
- (A) प्रोपेन
- (B) मिथेन
- (C) एथेन
- (D) ब्यूटेन
1755. LPG का मुख्य घटक है ?
- (A) इथेन
- (B) मीथेन
- (C) पेंटेन
- (D) ब्यूटेन
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook