Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।
बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question
466. मौर्य प्रशासन के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
- (A) यह केंद्रीयकृत
- (B) करों का बोझ अधिक था
- (C) प्रशासन तंत्र कठोर था
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
467. अशोक के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
- (A) उसने धर्म विजय की नीति अपनायी
- (B) उसने विदेशों से संबंध स्थापित किये
- (C) उसने प्रजा-हित और कल्याण के उपाय किये
- (D) उपर्युक्त सभी
468. 'देवनामपिय' के नाम से किस शासक ने अपने आप को संबोधित किया?
- (A) अजातशत्रु
- (B) अशोक
- (C) कालाशोक
- (D) कणिष्क
469. धम्म महामात् के कार्य क्या थे ?
- (A) धम्म नीत या क्रियान्वयन
- (B) लोगों के बीच दान वितरण
- (C) जन-कल्याण के उपाय
- (D) उपर्युक्त सभी
470. मौर्यकालीन प्रशासन में राजूक के कार्य थे?
- (A) न्यायिक
- (B) ग्रामीण प्रशासन
- (C) राजस्व का विभाग
- (D) उपर्युक्त सभी
471. मौर्यकालीन विद्वानों में किन का नाम आता है ?
- (A) कौटिल्य
- (B) पाणिनि
- (C) उपावर्श
- (D) उपर्युक्त सभी
ADVERTISEMENT
472. मौर्यकालीन स्थापत्य के सुंदर उदाहरण है -
- (A) पाटलिपुत्र स्थित राजप्रसाद के अवशेष
- (B) दीदारगंज की यक्षी
- (C) बराबर की गुफाएँ
- (D) उपर्युक्त सभी
473. अशोक की धम्म नीति की जानकारी मिलती है?
- (A) द्वितीय स्तंभलेख से
- (B) सातवें शिलालेख से
- (C) द्वादश शिलालेख से
- (D) उपर्युक्त सभी
474. अशोक के किस अभिलेख में दान और धम्म-दान के अंतर को स्पष्ट किया गया है?
- (A) द्वितीय स्तंभलेख में
- (B) सातवें सिलालेख में
- (C) नवम् शिलालेख में
- (D) द्वादश शिलालेख में
475. मौर्य साम्राज्य के पतन में कौन-सा कारण शामिल नहीं है ?
- (A) विदेशी आक्रमण
- (B) अयोग्य शासक
- (C) आर्थिक संकट
- (D) प्रांतीय विद्रोह
476. मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?
- (A) काण्व वंश
- (B) शुंग वंश
- (C) सातवाहन वंश
- (D) शक वंश
477. शुंग वंश का संस्थापक था?
- (A) पुष्यमित्र
- (B) वृहद्रथ
- (C) वसुमित्र
- (D) देवभूमि
ADVERTISEMENT
478. किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया?
- (A) वसुजेष्ठ
- (B) अग्निमित्र
- (C) पुष्यमित्र
- (D) देवभूति
479. पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?
- (A) कण्व वंश
- (B) मौर्य वंश
- (C) नंद वंश
- (D) शुंग वंश
480. पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण हुआ था ?
- (A) 185 ई०पू० में
- (B) 158 ई० पू० में
- (C) 158 ई० में
- (D) 185 ई० में
Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook