Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

16. बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं ?

  • (A) समस्तीपुर
  • (B) शिवहर
  • (C) गोपालगंज
  • (D) पटना

ADVERTISEMENT

17. बिहार में सर्वाधिक साक्षारता वाला जिला हैं ?

  • (A) रोहतास
  • (B) नवादा
  • (C) पटना
  • (D) दरभंगा

18. बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं ?

  • (A) गया
  • (B) पूर्णिया
  • (C) समस्तीपुर
  • (D) खगरिया

19. बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला हैं ?

  • (A) किशनगंज
  • (B) मुजफ्फरपुर
  • (C) सहरसा
  • (D) मधुबनी

20. बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?

  • (A) अररिया
  • (B) औरंगाबाद
  • (C) भोजपुर
  • (D) बक्सर

21. बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला हैं ?

  • (A) किशनगंज
  • (B) कैमूर
  • (C) गया
  • (D) मुजफ्फरपुर

ADVERTISEMENT

22. बिहार में सबसे बड़ा नगर हैं ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) दरभंगा
  • (C) मधुबनी
  • (D) पटना

23. मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है ?

  • (A) बौद्ध मठ
  • (B) देवदूतों की भूमि
  • (C) हरियाली का प्रदेश
  • (D) आर्य प्रदेश

24. बिहार में नमक सत्याग्रह आरंभ हुआ ?

  • (A) 6 फरवरी 1921
  • (B) 6 फरवरी 1929
  • (C) 15 अप्रैल 1930
  • (D) 7 अप्रैल 1934

25. बिहार का पृथक प्रान्त के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत की गई ?

  • (A) 1896 ई.
  • (B) 1906 ई.
  • (C) 1911 ई.
  • (D) 1936 ई.

26. बिहार का मुगल साम्रज्य के प्रान्त के रूप में गठन हुआ ?

  • (A) 1504 ई.
  • (B) 1540 ई.
  • (C) 1580 ई.
  • (D) 1600 ई.

27. बिहार विधान सभा में वर्तमान में कितने सदस्य हैं ?

  • (A) 240
  • (B) 243
  • (C) 245
  • (D) 246

ADVERTISEMENT

28. बिहार से लोकसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?

  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 30
  • (D) 40

29. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1916
  • (B) 1917
  • (C) 1918
  • (D) 1921

30. बिहार में राज्य सभा की कितनी सीटे हैं ?

  • (A) 12
  • (B) 14
  • (C) 15
  • (D) 16

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook