B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

196. निम्न में से कौन-सा घटक बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है ?

  • (A) स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण
  • (B) शारीरिक शिक्षा
  • (C) चिकित्सा देखभाल
  • (D) इनमें सभी

ADVERTISEMENT

197. किस प्रकार का स्वास्थ्य जीवन में देखभाल एवं साझेदारी के संबंधों को आवृत करता है ?

  • (A) आध्यात्मिक स्वास्थ्य
  • (B) शारीरिक स्वास्थ्य
  • (C) सामाजिक स्वास्थ्य
  • (D) मानसिक स्वास्थ्य

198. कारक जिसका प्रभाव नहीं पड़ता कि लोग स्वस्थ या अस्वस्थ है ?

  • (A) मातृ भाषा
  • (B) शिक्षा और साक्षरता
  • (C) भौतिक पर्यावरण
  • (D) आय और सामाजिक स्थिति

199. व्यापक विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का विचार कब आया ?

  • (A) 1930 ई. में
  • (B) 1950 ई. में
  • (C) 1940 ई. में
  • (D) 1960 ई. में

200. पर्यावरण का अंग है ?

  • (A) घर
  • (B) मेला
  • (C) मैदान
  • (D) इनमें सभी

201. मौलिक जरूरतों के अंतगर्त आता है ?

  • (A) भोजन
  • (B) आवास
  • (C) धर्मप्रचार
  • (D) A एवं B दोनों

ADVERTISEMENT

202. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके ?

  • (A) एंटीबॉडीज
  • (B) एंटीजेन
  • (C) टीका
  • (D) प्रतिजैविक

203. स्वास्थ्य का आयाम है ?

  • (A) मानसिक
  • (B) सामाजिक
  • (C) शारीरिक
  • (D) ये सभी

204. पौष्टिक तत्व नहीं है ?

  • (A) खनिज लवण
  • (B) आहार
  • (C) प्रोटीन
  • (D) कार्बोहाइड्रेट

205. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया है जो सुसाधक के रूप में शिक्षक को समझनी है ?

  • (A) प्रक्रिया को समझना
  • (B) अधिगम को समझना
  • (C) विद्यार्थियों को मूल्यांकन करना
  • (D) योजना को बताना

206. निम्नलिखित में से कौन-सी शब्दावली बैडमिंटन के खेल से जुड़ी है ?

  • (A) बैटन
  • (B) कैंट
  • (C) स्पाइक
  • (D) स्मैश

207. शारीरिक शिक्षा के लाभ शामिल है ?

  • (A) अधिक सक्रिय जीवन चर्या के प्रति झुकाव
  • (B) उन्नत गत्यात्मक विकास
  • (C) बढ़ा हुआ स्वास्थ्य स्तर
  • (D) इनमें सभी

ADVERTISEMENT

208. एंटीजेन उपस्थित होते है ?

  • (A) कोशिकाद्रव्य में
  • (B) केन्द्रक कला पर
  • (C) कोशिका की सतह पर
  • (D) केन्द्रक के अंदर

209. कार्य शिक्षा के माध्यम से जानकारी मिलती है ?

  • (A) रोग की
  • (B) आहार की संक्रामक
  • (C) स्वच्छता की
  • (D) इनमें सभी की

210. वुड शिक्षा डिस्पैच की व्यवस्था कब किया गया ?

  • (A) 1852
  • (B) 1854
  • (C) 1855
  • (D) 1856

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook