B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

151. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के परिणाम होता है ?

  • (A) टाइड
  • (B) गुरुत्वाकर्षण बल
  • (C) कोरिओलिस बल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

152. निम्नलिखित में से किस एक राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश

153. निम्नलिखित देशों में से किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत से नहीं जुड़ती है ?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) म्यांमार
  • (D) भूटान

154. बिम्बिसार और अजातशत्रु संरक्षक थे ?

  • (A) जैन धर्म
  • (B) शैव धर्म
  • (C) वैष्णव धर्म
  • (D) इनमें से कोई नहीं

155. शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रचार किया ?

  • (A) द्वैत
  • (B) लिंगायतवाद
  • (C) विशिष्टाद्वैत
  • (D) अद्वैत

156. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?

  • (A) बैडमिंटन
  • (B) फुटबॉल
  • (C) टेनिस
  • (D) क्रिकेट

ADVERTISEMENT

157. हंसने वाली गैस है ?

  • (A) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन पेरॉक्साइड
  • (C) नाइट्रिक ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रस ऑक्साइड

158. संयुक्त राष्ट्र संगठन के सदस्य देशों की कुल संख्या है ?

  • (A) 190
  • (B) 191
  • (C) 195
  • (D) 193

159. बच्चों को कैसे सीखाया जाता है ?

  • (A) उन्हें संगीत सुनाकर
  • (B) उन्हें कहानियां सुनाकर
  • (C) उन्हें भाषा की शिक्षा देकर
  • (D) उन्हें खेल पद्धति द्वारा भाषा की शिक्षा देखकर

160. यदि कोई छात्र दिए गए प्रश्नों का उत्तर ना दे सके तो ?

  • (A) शिक्षक को छात्र को सजा देना चाहिए
  • (B) शिक्षक को उन्हें उत्तर देने चाहिए
  • (C) शिक्षक को अन्य छात्रों को पूछना चाहिए
  • (D) शिक्षक को छात्र को उत्तर देना के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

161. छात्रों के लिए विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास अनिवार्य है, क्यों ?

  • (A) छात्रों को सीधे संपर्क से विभागीय ज्ञान मिलता है
  • (B) छात्र प्रवास से खुश होते है
  • (C) छात्रों के लिए अध्ययन एक बोझ नहीं मानना चहिये
  • (D) छात्र प्रवास से आनंदित होते हैं

162. छात्रों को गृह कार्य देना चाहिए क्यों ?

  • (A) छात्रों ने पाठ को कितना समझा है, ये जानने के लिए
  • (B) छात्र घर पर अध्ययन कर सकें
  • (C) छात्रों के विकास के लिए
  • (D) केवल कौशल के विकास के लिए

ADVERTISEMENT

163. एक अच्छा शिक्षक ?

  • (A) कमजोर छात्रों पर और अधिक ध्यान देंगे
  • (B) अपनी आँखे वर्गखंड के सभी छात्रों पर रखेंगे
  • (C) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद करेंगे
  • (D) गरीब छात्रों की मदद के लिए पैसे देंगे

164. आप एक कमजोर छात्र को कैसे पढ़ाएंगे ?

  • (A) उन्हें कहना चाहिए कि उसको कठिन परिश्रम करके सफल होना चाहिए
  • (B) उन्हें हर दिन हर एक नई किताब देकर
  • (C) उन्हें बुद्धिमान छात्र के साथ पढ़ाना चाहिए
  • (D) उन्हें अलग से समय देकर पढ़ाना चाहिए

165. छात्रों के शिक्षण में नैतिक शिक्षण का क्या महत्व है ?

  • (A) चरित्र के विकास के लिए नैतिक शिक्षण जरूरी है
  • (B) इस माहौल के लिए नैतिक शिक्षण अनिवार्य है
  • (C) नैतिक शिक्षण छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं
  • (D) नैतिक शिक्षण एक आदमी को महान आदमी बना सकता है

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook