World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

586. कहां पर द विंटर पॅलेस (The Winter Palace) निर्मित है ?

  • (A) इंग्लेंड
  • (B) इटली
  • (C) रशिया
  • (D) कनाडा

ADVERTISEMENT

587. कौन से साल को विश्व जनसंख्या 1 अरब के ऊपर पहुंच गई थी ?

  • (A) 1770
  • (B) 1600
  • (C) 1800
  • (D) 1900

588. फिलिप्स मशरूम म्यूज़ीयम कहाँ स्थित है ?

  • (A) आम्सटरडॅम
  • (B) नॉर्विच
  • (C) टेक्सस
  • (D) पेन्सिल्वॅनिया

589. कहां पर द म्यूज़ीयम ऑफ डॉग कॉलर्स, स्थित है ?

  • (A) युनाइटेड किन्गडम
  • (B) जर्मनी
  • (C) रुस
  • (D) स्पेन

590. विश्व के सबसे छोटी महाद्वीप का नाम इनमें से क्या है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) एन्टार्टिका
  • (D) यूरोप

591. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य इनमें से कौन सा है ?

  • (A) कुरूक्षेत्र
  • (B) महाभारत
  • (C) रामायण
  • (D) रघुवंशम्

ADVERTISEMENT

592. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की सही स्थिति इनमें से कौन सी है ?

  • (A) पृथ्वी की सतह के 12 से 16 किलोमीटर के अन्दर
  • (B) पृथ्वी के केंद्र के पास
  • (C) आयनमंडल से नीच
  • (D) आयनमंडल से ऊपर

593. इनमें से कौन सा दीप ब्रूनेई, इंडोनेशिया और मलेशिया में बटा हुआ है ?

  • (A) सेबातिक द्वीप
  • (B) मदुरा द्वीप
  • (C) बोर्नेओ द्वीप
  • (D) सिबेरुत द्वीप

594. अंतर्राष्ट्रीय बांस व रत्तन नेटवर्क (इनबार) का मुख्यालय इनमें से कौन से जगह पर स्थित है ?

  • (A) गुवाहाटी
  • (B) ढाका
  • (C) बीजिंग
  • (D) कोलोंबो

595. मार्गोसा तेल इनमें से कौन से पेड़ से प्राप्त करते हैं ?

  • (A) बबूल
  • (B) बांस
  • (C) फिकस
  • (D) नीम

596. इक्वेडोर की राजधानी इन में से कहां पर है ?

  • (A) बोगोटा
  • (B) क्विटो
  • (C) लिमा
  • (D) असुन्सिओं

597. किस दिन को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 8 सितम्बर
  • (B) 9 अगस्त
  • (C) 1 फरवरी
  • (D) 23 दिसम्बर

ADVERTISEMENT

598. किस दिन को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया जाता है ?

  • (A) 22 अप्रैल
  • (B) 17 जुलाई
  • (C) 11 मई
  • (D) 13 जून

599. दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल इनमें से कौन से प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है ?

  • (A) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (B) स्टेपी प्रदेश
  • (C) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

600. संसार का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश का नाम क्या है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) जायरे
  • (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook