Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question
\शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK
736. बालक के लिए मानसिक स्वास्थ्य के विकास के लिए पाठ्यक्रम होना चाहिए ?
- (A) क्षमताओं के प्रतिकूल
- (B) अत्यधिक बोझिल
- (C) अत्यंत सरल
- (D) रुचियों के अनुकूल
ADVERTISEMENT
737. असामान्यता के जैविक कारणॊं के अन्तर्गत शामिल होते हैं ?
- (A) वंशानुक्रम व शरीर संरचना
- (B) अंतःस्रावी ग्रन्थियों का प्रभाव
- (C) जन्मजात व अर्जित दोष
- (D) उपरोक्त सभी
738. विकलांग बालकों के अन्तर्गत आते हैं ?
- (A) नेत्रहीन बालक
- (B) शारीरिक विकलांग बालक
- (C) गूंगे तथा बहरे बालक
- (D) उपरोक्त सभी
739. विद्यालय में बालकों के मानसिक स्वास्थ्य को कौन-सा कारक प्रभावित करता है ?
- (A) प्रतियोगिता का अभाव
- (B) मित्रता
- (C) अत्यधिक गृह कार्य
- (D) समान श्रेणियां
740. विद्यालयों में तीव्र एवं मंद बुद्धि बालकों के लिए निम्न में से शैक्षणिक व्यवस्था होनी चाहिए ?
- (A) अवसर की समानता
- (B) पाठ्यक्रम में समृद्धि
- (C) अहमन्यता को रोकना
- (D) उपरोक्त सभी
741. व्यक्तित्व आकलन विधि है ?
- (A) बी.एफ. स्किनर का टैण्टोफोन
- (B) खेल का अभिनय विधि
- (C) कहानी पूर्ति परीक्षण
- (D) उपरोक्त सभी
ADVERTISEMENT
742. बालकों में सृजनशीलता के विकास हेतु सकारात्मक अभिवृत्ति के निर्माण में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है, उक्त कथन है ?
- (A) स्किनर का
- (B) डाॅ. एस. एस. चौहान का
- (C) काल्सनिक का
- (D) वुडवर्थ का
743. बालकों में सृजनात्मक के विकास हेतु सकारात्मक अभिवृत्ति के निर्माण में विद्यालय की भूमिका हो सकती है, उक्त कथन है ?
- (A) डाॅ. एस. एस. चौहान का
- (B) डाॅ. ओ. एस. मित्तल का
- (C) फ्रायड का
- (D) गिलफोर्ड का
744. सृजनात्मक वह कार्य है जिसका परिणाम नवीन हो और जो किसी समूह द्वारा उपयोगी या सन्तोषजनक रूप में मान्य हो।' यह किसने प्रतिपादित किया है ?
- (A) स्टेन ने
- (B) कार्वोस्की ने
- (C) गिलफोर्ड ने
- (D) मैडनिक ने
745. अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक हैं ?
- (A) भूख एवं परिपक्वता
- (B) प्रशंसा एवं निन्दा
- (C) शिक्षण-पद्धति एवं अभ्यास
- (D) उपरोक्त सभी
746. 'विशिष्ट बालक वे हैं जो मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विशेषताओं से युक्त होते हैं, उक्त कथन है ?
- (A) क्रो व क्रो
- (B) किक
- (C) ट्रिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
747. सृजनात्मक बालक की प्रकृति होती है ?
- (A) सृजनात्मक बालक अमान्य कार्य करते हैं
- (B) सृजनात्मक बालक सदैव सफलता की ओर उन्मूख रहते हैं
- (C) सृजनात्मक बालक आलस्य युक्त होते हैं
- (D) उपरोक्त सभी
ADVERTISEMENT
748. सीखने की गति निर्भर करती है ?
- (A) सीखने वाले की रुचि पर
- (B) जिज्ञासा पर
- (C) सीखने वाले की प्रेरणा पर
- (D) उपरोक्त सभी पर
749. शिक्षक सहानुभूति के द्वारा बालकों का संवेगात्मक विकास कर सकता है। यह कथन है ?
- (A) झा का
- (B) थाउल्स का
- (C) मैलोन्स का
- (D) अकोलकर का
750. 'शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षणिक विकास का क्रमिक अध्ययन है।' यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक ने दी थी ?
- (A) कालेसनिक
- (B) स्किनर
- (C) एच. आर. भाटिया
- (D) स्टीफन