September 2024 Current Affairs In Hindi - September Current Affairs
सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रतोयोगिता परीक्षाओं के लिए Current Affairs । भारत और अन्य देश से संबंधित Current Affairs सामान्य ज्ञान के सवाल।सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जो भी समान्य ज्ञान अभी वर्तमान से संबंधित है उसे आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 - 2 सितम्बर, 2024 | Current Affairs 1 - 2 सितम्बर 2024
- हाल ही में, Global Fintech Fest (GFF) 2024 कहाँ आयोजित किया गया था ❓
- हाल ही में, किस सशस्त्र बल ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिए ‘प्रोजेक्ट नमन’ लॉन्च किया है ❓
- हाल ही में, किस भारतीय नौसेना जहाज ने स्पेनी जहाज अतलाया के साथ एक Maritime Partner Exercise (MPE) में भाग लिया ❓
- किस राज्य का पर्यटन हाल ही में ‘holiday heist’ [हॉलिडे हैस्ट] अभियान के लिए PATA गोल्ड पुरस्कार 2024 जीता ❓
- मोना अग्रवाल ने हाल ही में 2024 पैरालिंपिक्स में किस इवेंट में कांस्य पदक जीता ❓
- पैरिस पैरालिंपिक्स में बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स में भारत को किसने गोल्ड मेडल दिलाया? ❓
- पंजाब के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी ने किसे उत्तराधिकारी चुना है ❓
- वह कौन-सी OTT सीरीज है, जिस पर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को सरकार ने तलब किया ❓
- IC 814 द कंधार हाईजैक ❓
- बीजेपी के 2 सितंबर से शुरू हुए अभियान में पहली सदस्यता किसने ली ❓
- गुजरात के किस शहर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दी ❓
- अमेरिका में OPT के तहत अब भारतीय छात्र एक साल की जगह तीन साल काम कर सकेंगे। OPT का फुल फॉर्म क्या है ❓
- शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) का समिट अक्टूबर में कहां होने वाला है ❓
- छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने माफी मांगी है। यह प्रतिमा महाराष्ट्र में कहां स्थापित थी ❓
- अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान का क्या नाम है, जिसे लेकर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ❓
- पैरिस पैरालिंपिक्स में भारत ने विमिंस शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। यह कमाल किस खिलाड़ी ने किया ❓
Ans ➡ मुंबई
Ans ➡ भारतीय सेना
Ans ➡ INS तबर
Ans ➡ केरल
Ans ➡ शूटिंग
Ans ➡ नितेश कुमार
Ans ➡ जसदीप सिंह गिल
Ans ➡
Ans ➡
Ans ➡ नरेन्द्र मोदी
Ans ➡ साणंद
Ans ➡ Optional Practical Training
Ans ➡ इस्लामाबाद
Ans ➡ सिंधुदुर्ग
Ans ➡ असना
Ans ➡ अवनी लेखरा
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook