Reasoning Question In Hindi - Reasoning In Hindi - Reasoning Question

सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में रीजनिंग से पूछे जाने वाले सवाल । तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है ।

रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK

211. यदि उत्तर को उत्तर - पूर्व कहा जाये, दक्षिण को दक्षिण -पश्चिम कहा जाये तो पूर्व को क्या कहा जायेगा ?

  • (A) पश्चिम - उत्तर
  • (B) दक्षिण
  • (C) दक्षिण- पूर्व
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

212. पवन सिर के सहारे उल्टा खड़ा है यदि उसका दांया हाथ पूर्व दिशा में हो तो उसका मुख किस दिशा में है ?

  • (A) उत्तर- पश्चिम
  • (B) दक्षिण
  • (C) पूर्व
  • (D) इनमें से कोई नहीं

213. यदि GECA का अर्थ 8642 हो, तो HFBD का अर्थ क्या होगा ?

  • (A) 9568
  • (B) 9897
  • (C) 9735
  • (D) 57621

214. अक्षय का जन्म 29 फरवरी 1988 को हुआ, 29-2-2004 तक उसने कितने जन्म दिन मनाये ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

215. रोगीः अस्पतालः: कारः?

  • (A) बस स्टेशन
  • (B) घंटाघर
  • (C) गैराज
  • (D) घर

216. आँख : चश्मा :: टांग : ?

  • (A) पैर
  • (B) मोजे
  • (C) जूते
  • (D) वैशाखी

ADVERTISEMENT

217. पुस्तक : कागज :; रोटी : ?

  • (A) मक्खन
  • (B) केक
  • (C) बिस्कुट
  • (D) आटा

218. कमरा : फर्श :; नदी : ?

  • (A) मछली
  • (B) मगर
  • (C) तल
  • (D) पानी

219. पैर : ?:: हाथ : कलाई ?

  • (A) जूता
  • (B) टांग
  • (C) टखना
  • (D) लंबाई

220. सितारे : दूरदर्शक : रूधिर कोशिकाएं : ?

  • (A) रूधिर
  • (B) लेन्स
  • (C) कैमरा
  • (D) सूक्ष्मदर्शी

221. आहार : आदमी : ईधन : ?

  • (A) आग
  • (B) गरमी
  • (C) धुआं
  • (D) लकड़ी

222. प्रतिमाशाली : बुध्दिमान :: सृजनात्मक : ?

  • (A) वैज्ञानिक
  • (B) कलात्मक
  • (C) आवृत्तिमूलक
  • (D) उत्पादक

ADVERTISEMENT

223. लकडी : मेज :: ? : चाकू ?

  • (A) कांटा
  • (B) आरी
  • (C) कुर्सी
  • (D) स्टील

224. प्रेमः घृणाः : मित्र: ?

  • (A) शत्रु
  • (B) साथी
  • (C) भक्त
  • (D) विश्वासी

225. अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्थान पर है, पंक्ति में कुल कितने लड़के है ?

  • (A) 25
  • (B) 27
  • (C) 28
  • (D) 29

reasoning - रीजनिंग गणित के सवाल - रीजनिंग मैथ के सवाल - Reasoning GK Question

यहाँ प्रदान किये गये तर्कशक्ति या रीजनिंग के प्रश्न आपको अलग अलग कैटेरी के रखे हैं जैसे एनालॉजी रीजनिंग क्वेश्चन, (सादृश्यता और समानता), ब्लड रिलेशन रीजनिंग क्वेश्चन (रक्त संबंध), कोडिंग - डिकोडिंग रीजनिंग क्वेश्चन (कूट लेखन - कूट वाचन), डायरेक्शन एंड डिस्टेंस रीजनिंग क्वेश्चन (दिशा - दूरी), रैंकिंग - अरेंजमेंट रीजनिंग क्वेश्चन (पदानुक्रम - व्यवस्थीकरण), मिसिंग नंबर सीरीज रीजनिंग हिंदी (लुप्त संख्या श्रृंखला), अर्थमेटिक प्रॉब्लम रीजनिंग क्वेश्चन (अंकगणित व गणित), क्यूब एंड कैलेंडर रीजनिंग क्वेश्चन (घन व कैलेंडर), क्लासिफिकेशन रीजनिंग क्वेश्चन (वर्गीकरण के प्रश्न), वाटर एंड मिरर रीजनिंग क्वेश्चन (दर्पण व जल प्रतिबिम्ब) ये प्रश्न एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के के लिये मददगार होगें।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook