Political GK In Hindi - Political Science GK - Political GK
पॉलिटिकल जीके क्वेश्चन हिंदी, राजनीतिक जीके क्विज । Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका राजनीति सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले राजनीतिक सामान्य के सवाल यहाँ पढ़े।
राजनीतिक | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK
106. निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?
- (A) रूस
- (B) जर्मनी
- (C) संयुक्त राज्य अमरीका
- (D) इंगलैण्ड
ADVERTISEMENT
107. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतगर्त कुल कितने राष्ट्र हैं ?
- (A) 187
- (B) 185
- (C) 193
- (D) 192
108. संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या है ?
- (A) 11
- (B) 14
- (C) 15
- (D) 19
109. इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन का मुख्यालय स्थित है ?
- (A) न्यूयॉर्क में
- (B) वाशिंगटन में
- (C) लंदन में
- (D) जेनेवा में
110. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 अप्रैल
- (B) 5 मार्च
- (C) 5 मई
- (D) 5 जून
111. रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था ?
- (A) बैडेन पॉवेल
- (B) फ्रेडरिक पास्से
- (C) जे. एच. ड्यूनान्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
112. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया ?
- (A) 1946
- (B) 1945
- (C) 1949
- (D) 1950
113. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
- (A) हेग में
- (B) न्यूयॉर्क में
- (C) जिनेवा में
- (D) पेरिस में
114. संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा की अध्यक्ष एकमात्र कौन भारतीय महिला बनी थी ?
- (A) इन्दिरा गांधी
- (B) पुपुल जयकार
- (C) डॉ. पद्माज नायडू
- (D) विजय लक्ष्मी पंडित
115. वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
- (A) जेनेवा में
- (B) डरबन में
- (C) दोहा में
- (D) रोम में
116. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है ?
- (A) 1 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) 2 वर्ष
- (D) 3 वर्ष
117. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?
- (A) रूस
- (B) सं. रा. अमरीका
- (C) फ्रांस
- (D) ब्रिटेन
ADVERTISEMENT
118. UNDP का पूरा नाम है ?
- (A) यूनाइटेड नेशनल डेवलपिंग प्रोविन्स
- (B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
- (C) अरब नेशन ड्रिलिंग पेट्रोलियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
119. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) न्यूयॉर्क में
- (B) वाशिंगटन में
- (C) लंदन में
- (D) जेनेवा में
120. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे ।
- (A) 28 वें
- (B) 40 वें
- (C) 42 वें
- (D) 52 वें
Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question
Sanvidhan GK | आंदोलन GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook