Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1546. विद्युत उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है ?
- (A) क्यूंकि उपकरण 3-फेज में काम करते हैं
- (B) सुरक्षा के लिए
- (C) फ्यूज के रूप में
- (D) खर्च को कम करने के लिए
ADVERTISEMENT
1547. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है ?
- (A) निम्न
- (B) असीमित
- (C) उच्च
- (D) शून्य
1548. किसी परिपथ में एक बिंदु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग होता है ?
- (A) शून्य व् अनंत के बीच
- (B) शून्य
- (C) अनंत
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
1549. एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है यदि इसे 110 वोल्ट के स्त्रोत से जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होगी ?
- (A) 4A
- (B) 1.25A
- (C) 0.5A
- (D) 0.25A
1550. प्रतिरोध का मात्रक है ?
- (A) कुलॉम
- (B) हेनरी
- (C) ओम
- (D) एम्पीयर
1551. घरों में लगे पंखे बल्ब आदि लगे होते है ?
- (A) मिश्रित क्रम में
- (B) समान्तर क्रम में
- (C) किसी भी क्रम में
- (D) श्रेणी क्रम में
ADVERTISEMENT
1552. किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमे बहने वाली धारा के समानुपाती होता है' यह नियम है ?
- (A) जूल का नियम
- (B) फैराडे का नियम
- (C) कुलॉम का नियम
- (D) ओम का नियम
1553. यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध ?
- (A) दुगुना हो जायेगा
- (B) एक चौथाई रह जायेगा
- (C) सोलह गुना हो जाएगा
- (D) आधा रह जायेगा
1554. ओम का नियम क्या परिभाषित करता है ?
- (A) केवल वोल्टता
- (B) केवल धारा
- (C) प्रतिरोध को
- (D) धारा और वोल्टता दोनों
1555. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है ?
- (A) ओम-मीटर
- (B) ओम/मीटर
- (C) ओम/मीटर²
- (D) ओम
1556. एक तार की लम्बाई L मीटर है तार को खीचकर उसकी लम्बाई 2L मीटर कर दी जाती है अब तार का प्रतिरोध हो जायेगा ?
- (A) अपरिवर्तित रहेगा
- (B) पहले का चार गुना
- (C) पहले का दोगुना
- (D) पहले का एक चौथाई
1557. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत अपघटय होता है ?
- (A) जिंक
- (B) अमोनियम क्लोराइड
- (C) मैगनीज डाईऑकसाइड
- (D) गंधक का अम्ल
ADVERTISEMENT
1558. एक कार बैटरी में प्रयुक्त अपघटय होता है ?
- (A) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (B) नाइट्रिक अम्ल
- (C) आसुत जल
- (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
1559. शुष्क सेल है ?
- (A) चतुर्थक सेल
- (B) प्राथमिक सेल
- (C) तृतीयक सेल
- (D) द्वितीयक सेल
1560. लोहे के उपर जिंक की परत चढाने को क्या कहते है ?
- (A) आयनन
- (B) इलेक्टोप्लेटिंग
- (C) गैल्वेनाइजेशन
- (D) इनमे से कोई नही
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook