Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

211. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?

  • (A) उपकेन्द्रण
  • (B) विसरण
  • (C) अपकेन्द्रण
  • (D) अपोहन

ADVERTISEMENT

212. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?

  • (A) त्वरण के साथ ऊपर
  • (B) समान गति से नीचे
  • (C) समान गति के साथ ऊपर
  • (D) त्वरण के साथ नीचे

213. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

  • (A) पास्कल का सिद्धान्त
  • (B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
  • (C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

214. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?

  • (A) बढ़ेगा कम होगा
  • (B) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
  • (C) उतना ही रहेगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

215. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?

  • (A) अधिक लम्बा
  • (B) वही रहेगा
  • (C) गोलाकार
  • (D) अधिक छोटा

216. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?

  • (A) बल
  • (B) ऊर्जा
  • (C) कार्य
  • (D) गतिज ऊर्जा

ADVERTISEMENT

217. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?

  • (A) की चाल बढ़ जाएगी
  • (B) का भार घट जाएगा
  • (C) का भार बढ़ जाएगा
  • (D) की ऊर्जा कम हो जाएगा

218. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?

  • (A) कैलोरी
  • (B) डिग्री सेल्सियस
  • (C) जूल
  • (D) किलो कैलोरी

219. इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?

  • (A) घट जाता है
  • (B) बढ़ जाता है
  • (C) न घटता है न बढ़ता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

220. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?

  • (A) समुद्र तट पर
  • (B) शिमला में
  • (C) माउण्ट एवरेस्ट पर
  • (D) समुद्र की गहराई पर

221. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?

  • (A) हिमांक
  • (B) त्रिक बिन्दु
  • (C) क्रांतिक ताप
  • (D) क्वथनांक

222. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) तेजी से बढ़ेगा
  • (D) घटेगा

ADVERTISEMENT

223. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?

  • (A) पनडुब्बी नोदन में
  • (B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
  • (C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • (D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में

224. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्सायड
  • (B) जलवाष्प
  • (C) हीलियम
  • (D) धूलकण

225. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?

  • (A) विवर्तन के कारण
  • (B) प्रकीर्णन के कारण
  • (C) परावर्तन के कारण
  • (D) अपवर्तन के कारण

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook