Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1681. X किरणों का प्रयोग किसलिए किया जा सकता है ?
- (A) धातु को काटने और वेल्डिंग करने
- (B) हृदय रोग का पता लगाने
- (C) जमीन के निचे सोना का पता लगाने
- (D) वहुमुल्य पत्थरों और हीरों में खराबी का पता लगाने
ADVERTISEMENT
1682. विद्युत उत्त्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है ?
- (A) ताम्बा
- (B) लोहा
- (C) एल्युमिनियम
- (D) युरेनियम
1683. तारे अपनी उर्जा किस प्रकार प्राप्त करते है ?
- (A) नाभिकीय विखण्डन से
- (B) रासायनिक क्रिया से
- (C) गुरुत्वाकर्षणखिचाव से
- (D) नाभिकीय सयोंजन के फलस्वरूप
1684. हाल ही में खोजे गये उच्चतापीय अतिचालक है ?
- (A) सिरेमिक ऑक्साइड
- (B) अकार्बनिक बहुलक
- (C) शुद्ध विरल भू-धातु
- (D) मिश्र धातु
1685. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्ध्द्चालक चिप निम्न की बनी होती है ?
- (A) सिलिकॉन
- (B) जिरकॉन
- (C) कार्बन
- (D) बेरिलियम
1686. ऑटो हान ने अणुबम की खोज निम्न सिद्धांत के आधार पर की ?
- (A) नाभिक विखण्डन
- (B) अल्फ़ा विकिरण
- (C) गामा विकिरण
- (D) युरेनियम विखंड
ADVERTISEMENT
1687. लेजर एक युक्ति है जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है ?
- (A) वर्णविक्षेपित विकिरण
- (B) प्रकीर्ण विकिरण
- (C) उद्दिती विकिरण
- (D) स्वत: विकीर्ण
1688. निम्न्तापी इंजनों का अनुप्रयोग किया जाता है ?
- (A) तुषारयुक्त प्रशितित्रों में
- (B) परमाणु भट्ठी में
- (C) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
- (D) राकेट में
1689. निम्न कणों में से कौन एक जिसका अविष्कार करने का द्वारा किया जा रहा है अल्बर्ट आइन्स्टीन के आपेक्ष वाद सिद्धांत को गलत साबित करने के जोखिम में डाल सकता है ?
- (A) प्रकाश उत्सर्जित करने वाले डायोड
- (B) न्यूट्रिनों
- (C) माइक्रोविव फोटॉन
- (D) तरल क्रिस्टल
1690. सितारों में अक्षय उर्जा के स्त्रोत का कारण है ?
- (A) ऑक्सिजन की आधिकता जो जलने में सहायक है तथा उर्जा उत्पन्न करती है
- (B) रेडियोधर्मी पदार्थो का क्षय
- (C) हीलियम का हाड्रोजन में परिवर्तन
- (D) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
1691. एक्स किरणों को बेधन क्षमता किसके द्वारा बढाई जा जाती है ?
- (A) तन्तु में धारा घटाकर
- (B) कैथोड के बीच विभवान्तर बढ़ाकर
- (C) तन्तु में धारा बढ़ाकर
- (D) कैथोड और एनोड के बीच विभवान्तर घटाकर
1692. पहले तापायनिक वाल्व का अविष्कार किसने किया था ?
- (A) रिचर्डसन ने
- (B) जे०ए०फ्लेमिंग ने
- (C) ली डी०फारेस्ट ने
- (D) थॉमस एडिसन ने
ADVERTISEMENT
1693. किसी लेजर में सभी परमाणु प्रकाश तरंगें उत्सर्जित करते हैं ?
- (A) एक ही आयाम की
- (B) एक ही आकृति ही
- (C) एक ही कला की
- (D) उपरोक्त सभी
1694. निम्नलिखित कण एक ही गतिज उर्जा के साथ चल रहे हैं उनमे से सबसे अधिक संवेंग किसका है ?
- (A) प्रोटान
- (B) x-कण
- (C) इलेक्टॉन
- (D) ड्यूटॉन
1695. सुपर कंडक्टर ऐसे पदार्थ है ?
- (A) जो उच्च तापमान पर विद्युत् का चालन करते हैं
- (B) जोज निम्न तापमान पर विद्युत का चालक करते हैं
- (C) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिका देते हैं
- (D) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को उच्च रोधिका देते हैं
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook