Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

136. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?

  • (A) वायु
  • (B) जल
  • (C) काँच
  • (D) निर्वात

ADVERTISEMENT

137. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?

  • (A) तारे का दुरी
  • (B) तारे का ताप
  • (C) तारे का भार
  • (D) तारे का आकर

138. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?

  • (A) 12 अप्रैल
  • (B) 2 मार्च
  • (C) 18 मार्च
  • (D) 21 जून

139. पीले रंग का पूरक रंग है ?

  • (A) नारंगी
  • (B) लाल
  • (C) नीला
  • (D) हरा

140. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?

  • (A) व्यतिकरण का
  • (B) प्रकीर्णन का
  • (C) अपवर्तन का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

141. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?

  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) अपवर्तन
  • (D) प्रकाश

ADVERTISEMENT

142. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?

  • (A) काला
  • (B) लाल
  • (C) सफेद
  • (D) नीला

143. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) सिलिंडरी लेंस
  • (D) द्विफोकसी लेंस

144. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?

  • (A) हरा
  • (B) बैंगनी
  • (C) लाल
  • (D) नारंगी

145. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?

  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) प्रोटॉन
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) पोजिट्रॉन

146. अतिचालक का लक्षण है ?

  • (A) उच्च पारगम्यता
  • (B) अनन्त पारगम्यता
  • (C) शून्य पारगम्यता
  • (D) निम्न पारगम्यता

147. शुष्क सेल है ?

  • (A) प्राथमिक सेल
  • (B) द्वितीयक सेल
  • (C) तृतीयक सेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

148. तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?

  • (A) लॉर्ड लिस्टर
  • (B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
  • (C) ग्राहम बेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

149. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

  • (A) लोहा
  • (B) यूरेनियम
  • (C) ताँबा
  • (D) ये सभी

150. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?

  • (A) डायनेमो
  • (B) विद्युत् मोटर
  • (C) ट्रान्सफॉर्मर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook