MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

16. मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

17. मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 11.38 %
  • (B) 9.37 %
  • (C) 7.83 %
  • (D) 8.66 %

18. देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है, बताइए निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) राजस्थान

19. मध्य प्रदेश में विद्युत उत्पादन कब से प्रारम्भ हुआ ?

  • (A) 1900 में
  • (B) 1905 में
  • (C) 1910 में
  • (D) 1914 में

20. मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना निम्नलिखित में से किसने बनाई थी ?

  • (A) विलियम गैब्रियल
  • (B) थॉमस डैनियल
  • (C) हेनरी हॉवर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

21. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

ADVERTISEMENT

22. विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) विदिशा
  • (D) इन्दौर

23. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक निर्भरता किस ऊर्जा साधन पर है ?

  • (A) जल विद्युत
  • (B) ताप विद्युत
  • (C) आणविक ऊर्जा
  • (D) सौर ऊर्जा

24. राजघाट वृहत विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?

  • (A) धसान नदी
  • (B) सिंध नदी
  • (C) बेतवा नदी
  • (D) काली सिंध नदी

25. निम्नलिखित में से किस स्थान पर जलविद्युत उतपन्न नहीं की जाती है ?

  • (A) नेपालनगर
  • (B) पेंच
  • (C) गाँधी सागर
  • (D) जवाहर सागर

26. भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस प्रदेश में हैं ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) राजस्थान

27. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है ?

  • (A) मतरा
  • (B) दोरला
  • (C) बिसोन
  • (D) मुड़िया

ADVERTISEMENT

28. मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है ?

  • (A) ताप्ती
  • (B) महानदी
  • (C) गोदावरी
  • (D) नर्मदा

29. मध्य प्रदेश का सर्प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) विदिशा
  • (C) इंदौर
  • (D) रतलाम

30. मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) खंडवा
  • (D) धार

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook