KBC Questions- KBC GK In Hindi - KBC Quiz

KBC Sony Tv का Popular Game Show है। इसे 3 जुलाई 2000 को पहली बार प्रसारण किया गया था। यह एक Knowledge Base Game है । KBC Game को खेलकर आप लाखो करोड़ों रुपये कमा सकते है। KBC Game के Host अमिताभ बच्चन है और अभी तक लगातार KBC Game के Host रहे है। KBC Game खेलकर आप 7 करोड़ रुपये तक जीत सकते है। आपसे एक प्रशन पहुँचा जाते है और उसके चार Option दिये जाते है। जिसमे से आपको सही उत्तर का चयन करना होता है।'कौन बनेगा करोड़पति' Game Show से संबन्धित सामान्य ज्ञान ।

KBC GK Question | KBC Quiz In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook

131. निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेटर पूर्व शतरंज खिलाड़ी है जो जूनियर स्तरों पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है ?

  • (A) जसिप्रीत बुमराह
  • (B) हार्डिक पंड्या
  • (C) युजवेन्द्र चहल
  • (D) कुलदीप यादव

ADVERTISEMENT

132. इनमें से कौन से रैपर्स का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है ?

  • (A) ब्लैज
  • (B) यो यो हनी सिंह
  • (C) बादशाह
  • (D) बाबा सहगल

133. कश्मीर में विद्रोह से निपटने के लिए 1990 के दशक में किस बल को उठाया गया था ?

  • (A) घटक सेना
  • (B) राष्ट्रीय राइफल्स
  • (C) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
  • (D) स्पेशल फ्रंटियर फोर्स

134. इनमें से कौन सी आकाशगंगा का नाम नहीं है ?

  • (A) आकाशगंगा
  • (B) एंड्रोमेडा
  • (C) एलेदरा
  • (D) टैडपोल

135. कार में इनमें से कौन सा फीचर सुरक्षा के लिए होता है?

  • (A) पावर विंडो
  • (B) एयर बैग
  • (C) हार्स पावर
  • (D) म्यूजिक सिस्टम

136. टॉमी सिंह और हैदर मीर उनकी फिल्म कैरर में किस अभिनेता की भूमिका निभाई गई है ?

  • (A) रणवीर सिंह
  • (B) रणबीर कपूर
  • (C) अक्षय कुमार
  • (D) शाहिद कपूर

ADVERTISEMENT

137. इनमें से कौन सा एक कंपनी का नाम नहीं, बल्कि किसी उत्पाद का है ?

  • (A) आईपैड
  • (B) कैसिओ
  • (C) कोका-कोला
  • (D) ज़ेरॉक्स

138. किस अंगों के साथ आप आम तौर पर ‘सिक्स पैक’ शब्द को संबोधित करेंगे ?

  • (A) पेट
  • (B) ट्राइसेप्स
  • (C) जांघों
  • (D) मछलियां

139. इनमें से कौनसा नाम मौर्य ओर गुप्त वंश के राजाओं के नामों में समान है ?

  • (A) अशोक
  • (B) स्कंदगुप्त
  • (C) चंद्रगुप्त
  • (D) कुमारगुप्त

140. इनमें से किनके पति भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं ?

  • (A) कमला आडवाणी
  • (B) गुरशरण कौर
  • (C) शीला गुजराल
  • (D) ललिता देवी

कौन बनेगा करोड़पति - कौन बनेगा करोड़पति के सवाल - KBC GK HIndi

Bollywood GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook