Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

791. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग तो ले सकता है, किन्तु मतदान नहीं कर सकता ?

  • (A) लोकसभा अध्यक्ष
  • (B) एटॉर्नी जनरल
  • (C) लोकसभा उपाध्यक्ष
  • (D) प्रधानमंत्री

ADVERTISEMENT

792. क्या भारत का महान्यायवादी संसद के किसी भी सदन या उनकी समिति की बैठक में अपना वक्तव्य रख सकता है ?

  • (A) नहीं
  • (B) हाँ
  • (C) केवल लोक लेखा समिति में
  • (D) प्राक्कलन समिति में

793. निम्नलिखित में से किसको हटाने का अधिकार संसद को नहीं है ?

  • (A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • (C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  • (D) भारत का महान्यायवादी

794. भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण करता है ?

  • (A) पांच वर्ष तक
  • (B) दो वर्ष तक
  • (C) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
  • (D) प्रधानमंत्री के प्रसादपर्यन्त

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook