Indian Polity GK In Hindi - Indian Polity MCQ In Hindi - Bhartiya Rajvyavastha GK

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान के सभी महत्वपूर्ण सवाल जो सभी सरकारी और गैर-सरकारी परीक्षा में पूछे जाते है।

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK

11. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान गवर्नर जनरल काउंसिल के विधि सदस्य के रूप में कौन नियुक्त हुआ था ?

  • (A) मोतीलाल नेहरु
  • (B) तेज बहादुर सप्रू
  • (C) राजा किशोरी लाल गोस्वामी
  • (D) सत्येन्द्र सिन्हा

ADVERTISEMENT

12. भारत के संविधान को स्वीकार करने के लिए निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया अपनायी गयी ?

  • (A) इसे अनुमोदन के लिए जनता को सौंप दिया गया
  • (B) इसे गवर्नर-जनरल को उसकी सहमति के लिए सौंप दिया गया
  • (C) इसे तब स्वीकार किया गया, जब अंतरिम सरकार ने इसे अनुमोदित कर दिया
  • (D) इसे तब स्वीकार किया गया, जब इस पर संविधान सभा के सदस्यों तथा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो गए।

13. निम्न में से कौन- संविधान सभा के राज्य मामलों की समिति का अध्यक्ष था ?

  • (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) डॉ. बी. आर. अंबेडकर

14. संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान पूर्णतया कब अस्तित्व में आया ?

  • (A) 15 अगस्त, 1947
  • (B) 26 नवम्बर, 1949 ई.
  • (C) 30 जनवरी, 1948 ई.
  • (D) 26 जनवरी, 1950 ई.

15. संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे ?

  • (A) विभिन्न प्रांतों की व्यवस्थापिकाओं द्वारा निर्वाचित एवं देशी राज्यों के राजाओं द्वारा मनोनीत
  • (B) कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा नामंकित
  • (C) गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत
  • (D) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित

16. निम्न में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहाकार था ?

  • (A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
  • (B) के. एम. मुंशी
  • (C) बी. एन. राव
  • (D) टी. टी. कृष्णमाचारी

ADVERTISEMENT

17. संविधान का प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) राजेंद्र प्रसाद
  • (D) बी. एन. राव

18. सतीश घवन अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है ?

  • (A)
  • (B)
  • (C)
  • (D)

Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question

Sanvidhan GK आंदोलन GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook