India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

1006. निम्नलिखित में से किस पठार को ‘ कनाडियन शील्ड’ के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) मस्कारेन पठार
  • (B) पटगोनियन पठार
  • (C) कटंगा पठार
  • (D) लौरेंटियन पठार

ADVERTISEMENT

1007. निम्नलिखित में से कौन सा पठार टिन के खानों के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) मैसिफ़ सेंट्रल
  • (B) स्पेन का पठार या इबेरियन पठार
  • (C) ऑल्टीप्लानों पठार या बेलीविया का पठार
  • (D) अनातोलियन पठार

1008. संपूर्ण भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

  • (A) पठार
  • (B) नदी घाटी
  • (C) पर्वतो का
  • (D) मैदान

1009. 1964 के भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार भारत के भौतिक प्रदेशों का वर्गीकरण किसके शोध पर आधारित हैं ?

  • (A) sp सिन्हा
  • (B) sp माहेश्वरी
  • (C) sp मिश्रा
  • (D) sp चटर्जी

1010. भारत के उत्तर में स्थित हिमालय पर्वतमाला किस पर्वतीय युग से संबंधित हैं ?

  • (A) हर्सिनियन
  • (B) प्रै कैम्ब्रियन
  • (C) अल्पाइन
  • (D) केलिडोनीयन

1011. हिमालय की उत्पत्ति से संबंधित भूसन्नति सिद्धांत किसने दिया था ?

  • (A) कोबर
  • (B) पेंक
  • (C) प्रैट
  • (D) हेरीहेस

ADVERTISEMENT

1012. अरावली पर्वतमाला तथा विंध्य श्रेणी को प्रथक करने वाला भ्रंश कौन सा है ?

  • (A) MBC
  • (B) HFF
  • (C) MBT
  • (D) GBT

1013. भारत की सर्वोच्च चोटी किस हिमालय में स्थित है ?

  • (A) ट्रांस हिमालय
  • (B) शिवालिक हिमालय
  • (C) महान हिमालय
  • (D) लघु हिमालय

1014. भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ?

  • (A) बाड़मेर
  • (B) चुरू
  • (C) जैसेलमेर
  • (D) लेह

1015. हरिद्वार व देहरादून किस हिमालय में स्थित हैं ?

  • (A) लघु
  • (B) ट्रांस
  • (C) शिवालिक
  • (D) महान

1016. भारत में सर्वाधिक विस्तृत प्रादेशिक हिमालय कौन सा है ?

  • (A) कुमायूं
  • (B) नेपाल
  • (C) असम
  • (D) कश्मीर

1017. हाल ही में चर्चित एक दर्रा जिसके अंदर जवाहर सुरंग स्थित हैं जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था वह है ?

  • (A) नाथुला
  • (B) बनिहाल
  • (C) जोजिल
  • (D) शिपकिला

ADVERTISEMENT

1018. भारत के विशाल मैदान के भाबर प्रदेश में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती हैं ?

  • (A) कांग्लोमेरेट्स
  • (B) चुनामय
  • (C) ग्रेबो
  • (D) आग्नेय

1019. तराई प्रदेश के उत्तर में पाया जाता है ?

  • (A) खादर
  • (B) भाबर
  • (C) रह कल्लर
  • (D) बांगर

1020. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?

  • (A) विशाखापटनम
  • (B) डोडोबेट
  • (C) अनैमुदि
  • (D) महेन्द्रगिरी

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook