India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

76. भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है ?

  • (A) राजस्‍थान
  • (B) गुजरात
  • (C) केरल
  • (D) तमिल नाडु

ADVERTISEMENT

77. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) तमिल नाडु
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) झारखण्ड

78. भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है ?

  • (A) 10 %
  • (B) 4.5 %
  • (C) 6 %
  • (D) 6.9 %

79. भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था ?

  • (A) 1998
  • (B) 1990
  • (C) 2000
  • (D) 1995

80. भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था ?

  • (A) 15 नवम्बर 1983 को
  • (B) 18 नवम्बर 1985 को
  • (C) 25 नवम्बर 1988 को
  • (D) अन्य

81. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) बेंगलुरु
  • (B) भुबनेश्वर
  • (C) मुंबई
  • (D) भोपाल

ADVERTISEMENT

82. भारतीय सिनेमा के जनक थे ?

  • (A) देविका रानी
  • (B) दादासाहब फालके
  • (C) लूमियर ब्रदर्स
  • (D) अन्य

83. भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड क्रिप्स
  • (C) लॉर्ड कर्जन
  • (D) लॉर्ड माउण्टबेटन

84. भारत में शिक्षा है एक ?

  • (A) नागरिक अधिकार
  • (B) राज्य दायित्व
  • (C) राजनीतिक अधिकार
  • (D) मूलभूत अधिकार

85. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?

  • (A) संजीव रेड्डी
  • (B) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (C) डॉ. वी. वी. गिरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

86. भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?

  • (A) 2000
  • (B) 2001
  • (C) 2002
  • (D) 2003

87. कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?

  • (A) कावेरी
  • (B) तुंगभद्र
  • (C) गोदावरी
  • (D) कृष्णा

ADVERTISEMENT

88. प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?

  • (A) शोलापुर में
  • (B) सोनीपत में
  • (C) सोनमार्ग में
  • (D) सोनपुर में

89. भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?

  • (A) अहमदाबाद
  • (B) वड़ोदरा
  • (C) मुम्बई
  • (D) सूरत

90. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

  • (A) पाँच
  • (B) आठ
  • (C) चार
  • (D) छः

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook