India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

766. 74वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है ?

  • (A) पंचायती राज
  • (B) दाल-बदल
  • (C) मूल अधिकार
  • (D) नगरपालिका

ADVERTISEMENT

767. नगरीय स्वशासन की संरचना में शामिल है ?

  • (A) नगर पंचायत
  • (B) दल -बदल
  • (C) मूल अधिकार
  • (D) नगरपालिका

768. वन्दे मातरम् को राष्ट्रगीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया ?

  • (A) 22 जून 1946
  • (B) 25 जनवरी 1948
  • (C) 15 अगस्त 1947
  • (D) 26 जनवरी 1950

769. ध्वज गीत की रचना किसने की थी ?

  • (A) श्यामलाल गुप्त
  • (B) रामधारी सिंह दिनकर
  • (C) मैथिलीशरण गुप्त
  • (D) माखनलाल चर्तुवेदी

770. निम्न में से किस संघ-राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) अण्डमान-निकोबार
  • (C) लक्षद्वीप
  • (D) चण्डीगढ़

771. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलाता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
  • (C) मुख्यमंत्री
  • (D) राज्यपाल

ADVERTISEMENT

772. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है ?

  • (A) राज्यपाल को
  • (B) मुख्यमंत्री को
  • (C) प्रधानमंत्री को
  • (D) राष्ट्रपति को

773. धन विधेयक किस सदन में प्रस्तुत किया जाता है ?

  • (A) राज्य सभा
  • (B) लोक सभा
  • (C) दोनों में से किसी भी सदन में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

774. राज्य सरकार की वास्तविक कार्यकालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) राज्य पाल
  • (C) मुख्यमंत्री
  • (D) विधानसभा अध्यक्ष

775. भारतीय संसदीय व्यवस्था में संसद के कितने सन्न होते हैं ?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार

776. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) संसद
  • (C) उप-राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

777. भारत और पाकिस्तान में स्थित मरुस्थल है ?

  • (A) नामिब
  • (B) गोबी
  • (C) कराकुम
  • (D) थार

ADVERTISEMENT

778. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) लीना
  • (C) कांगो
  • (D) आमूर

779. भारत का मानक समय ग्रीन विच रेखा से कितना घण्टा आगे है ?

  • (A) 4 घण्टा
  • (B) 4.30 घण्टा
  • (C) 5 घण्टा
  • (D) 5.30 घण्टा

780. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) बेंगलुरु
  • (B) हैदराबाद
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) तिरुवंतपुरम

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook