IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question
भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है
Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान
41. किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की ?
- (A) फर्रुखसियर
- (B) बहादुरशाह ।
- (C) मुहम्मदशाह 'रंगीला
- (D) अहमदशाह l
ADVERTISEMENT
42. बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी' ?
- (A) मीर कासिम
- (B) मीर जाफर
- (C) सिराजुद्दौला
- (D) अलीवर्दी खाँ
43. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
- (A) मीर जाफर
- (B) मीर कासिम
- (C) सरफराज
- (D) सिराजुद्दौला
44. इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ?
- (A) मीर कासिम एवं क्लाइव
- (B) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव
- (C) शाह आलम II एवं क्लाइव
- (D) इनमें से कोई नहीं
45. 'कर्नल क्लाइव का गधा या सियार' की संज्ञा किसे दी गई थी ?
- (A) सिराजुद्दौला
- (B) नज्मुद्दौला
- (C) मीर कासिम
- (D) मीर जाफर
46. कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को 'भूसे से भरे एक बैताल (फैन्टम)' के रूप में उल्लिखित किया ?
- (A) मुबारकुद्दौला
- (B) सैफुद्दौला
- (C) नज्मुद्दौला
- (D) मीर जाफर
ADVERTISEMENT
47. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया ?
- (A) इम्मदि चिक्क कृष्णराज
- (B) हैदर अली
- (C) टीपू सुल्तान
- (D) इनमें से कोई नहीं
48. किसने घोषणा कर रखी थी कि 'यह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंतत: भारत से ?
- (A) चंदा साहिब
- (B) मुहम्मद अली
- (C) हैदर अली
- (D) टीपू सुल्तान
49. हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी ?
- (A) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
- (B) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
- (C) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
- (D) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
50. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था ?
- (A) सर जान शोर
- (B) लार्ड कार्नवालिस
- (C) लार्ड वेलेस्ली
- (D) वारेन हेस्टिंग्स