IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question
भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है
Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान
121. निम्न में से कौन संविधान के राज्य नीति के निदेशक तत्वों में नहीं कहा गया है ?
- (A) ग्राम पंचायत का संगठन
- (B) नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता
- (C) अल्पसंख्यकों द्वारा धार्मिक संस्थाओं की स्थापना
- (D) न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
ADVERTISEMENT
122. निम्न में से कौन वास्तव में राज्य द्वारा सामाजिक लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने लिए अनिवार्य हैं ?
- (A) मूल अधिकार
- (B) प्रस्तावना
- (C) राज्य नीति के निदेशक तत्व
- (D) शक्तियों का विभाजन
123. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद पर्यावरण संरक्षण एवं संवृति से संबंधित है ?
- (A) केवल अनुच्छेद 48ए
- (B) केवल अनुच्छेद 51 ए
- (C) अनुच्छेद 48ए तथा 51ए दोनों
- (D) न तो अनुच्छेद 48ए, न ही 51ए
124. निम्नलिखित में से किस वर्ष मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ?
- (A) 1965
- (B) 1976
- (C) 1979
- (D) 1982
125. झीलों का संरक्षण एक उद्देश्य के रूप में निम्नलिखित में से किसमें स्पष्ट रूप से वर्णित है ?
- (A) मौलिक कर्तव्य
- (B) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
- (C) मौलिक अधिकार
- (D) संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची
126. निम्न में से कौन मूल कर्तव्य नहीं है ?
- (A) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोना पालन करना
- (B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करना
- (C) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना
- (D) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करें एवं हिंसा से दूर रहना
ADVERTISEMENT
127. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क के अनुसार, निम्न में से कौन एक मूल कर्तव्य है ?
- (A) जब कहा जाए तो राष्ट्र की सेवा करना
- (B) चुनावों में मत देना
- (C) उत्कृष्टता को बढ़ावा देना
- (D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना
128. निम्न में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है ?
- (A) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा
- (B) राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों एवं स्मारकों की सुरक्षा
- (C) प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा
- (D) राष्ट्र ध्वज एवं राष्ट्रगान का आदर
129. निम्न में से किसे भारत के संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों के रूप में शामिल नहीं किया गया है ?
- (A) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का परिरक्षण करें
- (B) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करें एवं हिंसा से दूर रहें
- (C) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें
- (D) लोगों के कल्याण हेतु सामाजिक व्यवस्था की सुरक्षा करें
130. 42वें संविधान संशोधन द्वारा मूल कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिशों के बाद जोड़ा गया ?
- (A) संथानम समिति
- (B) सरकारिया समिति
- (C) इंदिरा गांधी-नेहरू समिति
- (D) स्वर्ण सिंह समिति