IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question
भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है
Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान
181. किसी राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत घोषित राष्ट्रपति शासन अधिकतम कब तक रह सकता है ?
- (A) तीन वर्ष
- (B) एक वर्ष
- (C) दो वर्ष
- (D) चार वर्ष
ADVERTISEMENT
182. राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की उद्घोषणा केवल कैबिनेट की लिखित अनुशंसा के आधार पर ही की जा सकती है। यह उपबंध निम्न में से किस संविधान संशोधन से किया गया था ?
- (A) 44 वां संविधान संशोधन
- (B) 42 वां संविधान संशोधन
- (C) संविधान बनाने वाली संविधान सभा की अनुशंसा के बाद
- (D) 1975 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
183. जब संविधान के अनुच्छेद 256 के अंतर्गत केंद्र द्वारा दिए गए निदेर्शो के क्रियान्वयन में कोई राज्य असफल रहता है तो ?
- (A) संसद संबंधित राज्य को इस प्रकार के निर्देशों के क्रियान्वयन के बारे में कह सकती है
- (B) राज्यपाल, राज्य विधानसभा को भंग कर सकते हैं
- (C) राष्ट्रपति यह अनुमान लगा सकते हैं कि राज्य का संवैधानिक ढांचा विफल हो गया है
- (D) राष्ट्रपति, संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं
184. निम्न में से कौन-सा एक कथन सत्य है, 'संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत घोषित आपातकाल एक वर्ष के बाद भी जारी रह सकता है' यदि ?
- (A) यदि निर्वाचन आयोग को यह लगे कि राज्य विधानसभा का चुनाव करवाना काफी कठिन है।
- (B) राज्य का उच्च न्यायालय यह कहे कि राज्य की स्थिति काफी संवेदनशील है।
- (C) यदि राज्य के राज्यपाल को यह लगे कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी संवेदनशील है।
- (D) यदि राष्ट्रपति को यह लगे कि राज्य की स्थिति का आकलन कराया जाना आवश्यक है।
185. जब राष्ट्रपति, संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करते हैं तो ?
- (A) संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने की शक्ति प्राप्त हो जाती है।
- (B) राज्यों की विधानसभाएं अपने आप भंग हो जाती हैं।
- (C) राज्य में अनुच्छेद 19 का निलंबन हो जाता है।
- (D) राष्ट्रपति, उस राज्य से संबंधित कानून बना सकते हैं।
186. निम्न में से कौन-सा एक कथन सत्य है ?
- (A) वास्तविक युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह, आपातकाल की उद्घोषणा के पर्याप्त आधार होते हैं।
- (B) राष्ट्रपति, संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत घोषित किसी भी आधार पर आपातकाल की उद्घोषणा कर सकते
- (C) 44वें संविधान संशोधन से 'सशस्त्र विद्रोह' की जगह 'युद्ध' शब्द कर दिया गया है।
- (D) संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत घोषित एक या एक से अधिक कारण, आपातकाल की उद्घोषणा के पर्याप्त आधार होते हैं।
ADVERTISEMENT
187. राष्ट्रीय आपात के समय जब संसद राज्य सूची के विषय पर कोई कानून बनाती है तो यह तभी प्रभावी हो सकता है, जब ?
- (A) आपातकाल के समाप्त होने के छह माह बाद अप्रभावी हो जाता है।
- (B) आपात के समय प्रभावी नहीं होता है।
- (C) जब राष्ट्रपति इसका अनुमोदन कर दें, तभी प्रभावी होता है।
- (D) आपातकाल के समाप्त होने के एक वर्ष बाद अप्रभावी हो जाता है।
188. वित्तीय आपातकाल की उद्घोषणा के मामले में ?
- (A) सभी राज्य विधानसभाएं भंग हो जाती हैं तथा राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार संसद को प्राप्त हो जाता है
- (B) राज्यों के सभी धन विधेयकों पर संसद ही विचार कर सकती है तथा वे संसद में ही पारित हो सकते हैं
- (C) राष्ट्रपति देश हित में राज्यों को यह आदेश दे सकते हैं कि अपने अधिकारियों के वेतन में कटौती कर दें।
- (D) सभी राज्य सरकारें भंग हो जाती हैं तथा अर्थव्यवस्था का प्रबंधन केंद्र सरकार अपने हाथों में ले लेती है
189. भारत की संघीय कार्यपालिका के अंतर्गत ?
- (A) राष्ट्रपति, राज्यसभा के उप-सभापति, लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री सम्मिलित हैं।
- (B) राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष तथा मंत्रिपरिषद सम्मिलित हैं।
- (C) राष्ट्रपति एवं मंत्रिपरिषद सम्मिलित हैं।
- (D) राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति तथा मंत्रिपरिषद सम्मिलित हैं।
190. आपातस्थिति की घोषणा से संबंधित संवैधानिक संशोधन (1978) के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति से निम्नानुसार कार्य करने की अपेक्षा करता है ?
- (A) समस्त मंत्रिपरिषद के सामूहिक परामर्श के अनुसार
- (B) केन्द्रीय मंत्रिमंडल के परामर्श के अनुसार
- (C) भारत के महाधिवक्ता के परामर्श के अनुसार
- (D) सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श के अनुसार