History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

31. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ?

  • (A) महमूद गजनवी
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) महमूद बिन कासिम
  • (D) महमूद गोरी

ADVERTISEMENT

32. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था ?

  • (A) कनिष्क द्वारा
  • (B) हर्ष द्वारा
  • (C) समुद्र गुप्त द्वारा
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा

33. किसके समाधि के कारण नान्देड़ गुरु द्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

  • (A) गुरु अमरदास की
  • (B) गुरु अंगद की
  • (C) गुरु अर्जुन देव की
  • (D) गुरु गोविन्द सिंह की

34. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया ?

  • (A) मोहम्मद बिन कासिम
  • (B) सुल्तान महमूद
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) मोहम्म्द गोरी

35. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?

  • (A) कुतुबुमीनार
  • (B) ताजमहल
  • (C) अजन्ता गुफाएं
  • (D) खजुराहो

36. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

  • (A) पशुपति की
  • (B) ब्रह्मा की
  • (C) विष्णु की
  • (D) इन्द्र की

ADVERTISEMENT

37. त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ हैं ?

  • (A) जैनों के
  • (B) हिन्दुओं के
  • (C) मुसलमानों के
  • (D) बौद्धों के

38. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

  • (A) 1799
  • (B) 1761
  • (C) 1771
  • (D) 1769

39. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है ?

  • (A) पानीपत की प्रथम लड़ाई
  • (B) पानीपत की द्वितीय लड़ाई
  • (C) प्लासी की लड़ाई
  • (D) बक्सर की लड़ाई

40. मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?

  • (A) 1455
  • (B) 1688
  • (C) 1526
  • (D) 1822

41. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?

  • (A) 23 जून, 1757 ई.
  • (B) 26 जून, 1756 ई.
  • (C) 23 जून, 1759 ई.
  • (D) 27 जून, 1757 ई.

42. बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?

  • (A) 1783 ई
  • (B) 1763 ई
  • (C) 1793 ई
  • (D) 1563 ई

ADVERTISEMENT

43. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?

  • (A) हुमायूँ
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) शेरशाह

44. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?

  • (A) रक्षामन्त्री
  • (B) धार्मिक मामलों का मन्त्री
  • (C) मुख्यमन्त्री
  • (D) न्यायमन्त्री

45. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) आन
  • (B) राजा हरिश्चन्द्र
  • (C) आलमआरा
  • (D) झाँसी की रानी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook