History GK Question - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions | History Khan Sir GK

111. किस स्थान के निकट प्रसिद्ध कलिंग युद्ध का कक था ?

  • (A) बाराबंकी
  • (B) ढौली (घौली)
  • (C) उदयगिरि
  • (D) बालासोर

112. सारनाथ में किस सम्राट का स्तंभ है ?

  • (A) अशोक
  • (B) शेरशाह
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) अकबर

113. सारनाथ का "लॉयन कैपिटल' किस शासक से संबंधित है ?

  • (A) अशोक
  • (B) बिम्बिसार
  • (C) शिशुनाग
  • (D) कनिष्क

114. अशोक ने अपने शिलालेखों में अपने समकालीन दक्षिण के किस राज्य का उल्लेख नहीं किया था ?

  • (A) पाण्ड्य
  • (B) कुषाण
  • (C) केरलपुत्र
  • (D) चोल

115. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्‍या था ?

  • (A) दीनार
  • (B) काकणी
  • (C) पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

116. निम्नांकित में से कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ?

  • (A) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (B) अशोक
  • (C) अजातशत्रु
  • (D) बिन्दुसार

117. निम्नलिखित में से अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ?

  • (A) राहुल
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) कुणाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

118. मौर्य वंश का अंतिम राजा था ?

  • (A) सालीशुक
  • (B) संपदीय या संप्रति
  • (C) बृहद्रथ
  • (D) कुणाल

119. प्रसिद्ध सांची स्तंभ किसके समय में बना था ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) कनिष्क
  • (C) अशोक
  • (D) बिन्दुसार

120. पाटलिपुत्र निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम पर बसा ?

  • (A) गंगा और गंडक
  • (B) गंगा और सोन
  • (C) सोन और पुनपुन
  • (D) सोन और गंडक

ADVERTISEMENT

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook