Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz
हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar
466. हिंदी को भारत की राज भाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?
- (A) 14 नवम्बर 1949
- (B) 14 सितम्बर 1949
- (C) 14 जनवरी 1950
- (D) 14 अगस्त 1950
ADVERTISEMENT
467. संघ की भाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी ! यह सविधान के किस अनुछेद में कहा गया है?
- (A) 143
- (B) 343
- (C) 543
- (D) 243
468. दही शब्द है?
- (A) स्त्रीलिंग
- (B) पुर्लिंग
- (C) नपुस्लिंग
- (D) इनमें से कोई नहीं
469. आज संचार माध्यमो में हिंदी भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है?
- (A) मानक
- (B) टकसाली
- (C) आम फहम
- (D) पश्चिमी
470. `ड;` का उचारण स्थान होता है?
- (A) कंठो
- (B) तालव
- (C) मूर्धन्य
- (D) नासिक्य
471. समूहवाचक संज्ञा है?
- (A) गुलाब
- (B) अंगूर
- (C) पौधे
- (D) चावल
ADVERTISEMENT
472. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं?
- (A) तद्भव
- (B) विदेशज
- (C) देशज
- (D) तत्सम
473. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए ?
- (A) गोधूम
- (B) पड़ोसी
- (C) शहीद
- (D) बहू
474. नीचे दिये गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए ?
- (A) मर्म
- (B) प्रलाप
- (C) मुँह
- (D) बैंक
475. 'वानर' का तद्भव रूप है ?
- (A) बाँदर
- (B) बान्दर
- (C) बानर
- (D) बन्दर
476. 'दर्शन' का तद्भव रूप हैं ?
- (A) दर्स्न
- (B) दर्सन
- (C) दरसन
- (D) दर्स
477. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
- (A) खेत
- (B) उद्गम
- (C) अजीब
- (D) कोर्ट
ADVERTISEMENT
478. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
- (A) बिच्छू
- (B) बर्र
- (C) भ्रमर
- (D) षड्पद
479. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?
- (A) श्रृंगार-सिंगार
- (B) नृत्य-नाच
- (C) दधि-दही
- (D) चक्षु-आँख
480. 'पहचान' का तत्सम शब्द है ?
- (A) प्रज्ञान
- (B) प्रत्यभिज्ञान
- (C) अवधान
- (D) अभिधान
Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook