HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

421. हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किस स्थान पर आवासीय आयुक्त प्रशासनिक इकाई है ?

  • (A) पांगी
  • (B) बड़ा भंगाल
  • (C) केलांग
  • (D) डोडरा क्वार

ADVERTISEMENT

422. निम्नलिखित में से 1951 में कौन-सा हिमाचल प्रदेश का जिला नहीं था ?

  • (A) मण्डी
  • (B) सिरमौर
  • (C) शिमला
  • (D) चम्बा

423. श्री नैना देवी जी किस जिले की तहसील है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) शिमला
  • (C) ऊना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

424. इनमें से कौन-सी कांगड़ा जिले की तहसील नहीं है ?

  • (A) ज्वाली
  • (B) जयसिंहपुर
  • (C) बरोह
  • (D) परागपुर

425. किस वर्ष हिमाचल प्रदेश भाग-ग राज्य बना ?

  • (A) 1648
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) 1954

426. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

  • (A) 1970
  • (B) 1975
  • (C) 1972
  • (D) 1971

ADVERTISEMENT

427. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

  • (A) ले. जन. के. एस. कटोच
  • (B) टी.वी. आर. तत्ताचारी
  • (C) दिग्विजय चंद
  • (D) बी.सी. पाण्डेय

428. निम्नलिखित में से कौन 12 ठकुराई में शामिल नहीं हैं ?

  • (A) बघाट
  • (B) कहलूर
  • (C) कोटी
  • (D) महलोग

429. चण्डीगढ स्थानांतरित किए जाने के पूर्व पंजाब का हाई कोर्ट था ?

  • (A) केनेडी हाउस
  • (B) पीटरहॉफ
  • (C) रोथनी कैसल
  • (D) जतोग कैन्ट

430. किसने 1948 ई में सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किया था ?

  • (A) सूरत सिंह वैद्य
  • (B) भागमल सौंठा
  • (C) पंडित पदम देव
  • (D) शिवानंद रामौल

431. हिमाचल प्रदेश में पहली विधानसभा किस वर्ष गठित हुई ?

  • (A) 1948
  • (B) 1952
  • (C) 1966
  • (D) 1971

432. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) कौल सिंह
  • (B) करम सिंह
  • (C) जयवंत राम
  • (D) गूंगराम मुसाफिर

ADVERTISEMENT

433. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्रथम महिला स्पीकर कौन थी ?

  • (A) चन्द्रेश कुमारी
  • (B) लीला देवी
  • (C) सत्यवती
  • (D) विद्या स्टोक्स

434. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोकसभा के लिए निर्विरोध चुना गया ?

  • (A) पंडित पद्म देव
  • (B) डॉ वाई. एस. परमार
  • (C) आनन्द चंद
  • (D) जोगिन्दर सेन

435. हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के कितने सदस्य हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook