Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

376. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?

  • (A) सन 1930 में
  • (B) सन 1924 में
  • (C) सन 1949 में
  • (D) सन 1932 में

ADVERTISEMENT

377. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकराचार्य के मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
  • (B) महराज दरभंगा ने
  • (C) स्वामी विशुद्धानन्द ने
  • (D) काश्मीर के राजा ने

378. हरियाणा के मेवात क्षेत्र में बड़े - बड़े नक्कारों, डफ और मंजीरों के साथ निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य प्रचलित हैं?

  • (A) छठी नृत्य
  • (B) घोड़ा नृत्य
  • (C) धमाल नृत्य
  • (D) मंजीरा नृत्य

379. प्रदेश पुरुषों में बीनों,खंजरी, तुम्बे, बांसुरी, खरताल पर, चांदनी रात में खुले मैदान में निम्नलिखित में कौन सा नृत्य किया जाता हैं?

  • (A) मंजीरा नृत्य
  • (B) धमाल नृत्य
  • (C) डमरु नृत्य
  • (D) लूर नृत्य

380. कुरुक्षेत्र-पेहोवा मार्ग पर स्थित बिरला मन्दिर को श्री जुगल किशोर बिरला द्वारा कब बनावाया गया था?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1955 में
  • (C) 1965 में
  • (D) 1978 में

381. मराठा सरदार मंगल रघुनाथ जी ने पानीपत की तिसरी लड़ाई के बाद पानीपत में निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर बनवाया था?

  • (A) रुद्र मन्दिर
  • (B) देवी तालाब का शिव मन्दिर
  • (C) हनुमान मन्दिर
  • (D) देवी मन्दिर

ADVERTISEMENT

382. फरीदाबाद से लगभग 55कि० मी० की दूरी पर स्थित वंचारी गांव में निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन मन्दिर स्थित हैं?

  • (A) चामुण्डा देवी का मन्दिर
  • (B) दाऊजी का मन्दिर
  • (C) आदिति का मन्दिर
  • (D) पंचवटी मन्दिर

383. गुड़गांव ग्राम में स्थित माता शीतला देवी का मन्दिर महाराज भरतपुर द्वारा कब बनवाया गया था?

  • (A) सन 1645 में
  • (B) सन 1620 में
  • (C) सन 1650 में
  • (D) सन 1648 में

384. पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्धालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है,ऎसी धारणा है ?

  • (A) शेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
  • (B) गौस अलीशाह का दरगाह
  • (C) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
  • (D) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह

385. नारनौल से करीब दस कि० मी० दूर गांव धरसूं में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?

  • (A) शेख निजामुद्दीन
  • (B) हजरत शाह कलमुद्दीन हमजापीर हुसैन
  • (C) मीर शाह
  • (D) शेख जुनैद

386. कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर गिरि समप्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महराज द्वारा बनाया गया था?

  • (A) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
  • (B) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर
  • (C) नारायण मन्दिर
  • (D) दुखभंजनेश्वर मन्दिर

387. महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?

  • (A) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर(थानेसर)
  • (B) दुखभंजनेश्वर मन्दिर(कुरुक्षेत्र)
  • (C) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
  • (D) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर(कुरुक्षेत्र)

ADVERTISEMENT

388. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस धार्मिक स्थान पर,सूर्य ग्रहण के अवसर पर भारत भर से लाखों य़ात्री स्नान व धर्मानुष्ठान के लिए आते हैं?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) गुड़गांव
  • (C) जगाधरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

389. प्रदेश में पारम्परिक आभूषणों में निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण पुरुषों द्वारा पहना जाता हैं?

  • (A) गोफ
  • (B) तागड़ी
  • (C) कड़ी
  • (D) नाड़ा

390. गुरुग्राम जिले में इस्लामपुर नामक स्थान पर भादों मास के नौवें दिन कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) यमुना स्नान
  • (B) गूगा नौमी
  • (C) नागपूजा
  • (D) शिव मेला

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook