Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

61. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है ?

  • (A) क्रिप्टॉन
  • (B) हीलियम
  • (C) ऑर्गन
  • (D) नियॉन

ADVERTISEMENT

62. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

63. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) जलवाष्प
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

64. लोयस पठार स्थित है ?

  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) रूस
  • (D) चीन

65. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है ?

  • (A) 30 %
  • (B) 65 %
  • (C) 88 %
  • (D) 97 %

66. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ?

  • (A) ओजोन मण्डल
  • (B) क्षोम मण्डल
  • (C) समताप मण्डल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

67. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है ?

  • (A) आर्गन
  • (B) ओजोन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन

68. शांत पेटी किस रेखा के दोनों और पायी जाती है ?

  • (A) कर्क रेखा
  • (B) भूमध्य रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

69. निम्नलिखित में से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ?

  • (A) ज्वालामुखी
  • (B) ओजोन गैस
  • (C) भूकम्प
  • (D) नदियाँ

70. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?

  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) जर्मनी
  • (D) इक्वेडोर

71. निम्न में से कौन एक वलित पर्वत है ?

  • (A) नीलगिरि
  • (B) हिमालय
  • (C) सतपुड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

72. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ?

  • (A) 4 %
  • (B) 6 %
  • (C) 9 %
  • (D) 50 %

ADVERTISEMENT

73. भूकम्प में धरातलीय तरंगें होती है ?

  • (A) प्राथमिक तरंगें
  • (B) गौण तरंगें
  • (C) L तरंगें
  • (D) प्राथमिक और गौण तरंगें

74. नवीनतम पर्वतमाला है ?

  • (A) अप्लेशियन
  • (B) सतपुड़ा
  • (C) यूराल
  • (D) रॉकीज

75. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ?

  • (A) गोदावरी
  • (B) टेथिस
  • (C) शिवालिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook