General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

106. सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?

  • (A) 10 जनवरी
  • (B) 15 मार्च
  • (C) 12 अप्रैल
  • (D) 25 दिसंबर

ADVERTISEMENT

107. गोवा मुक्ति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 19 दिसंबर
  • (B) 10 जनवरी
  • (C) 12 मार्च
  • (D) 15 जुलाई

108. विश्व अल्पसंख्यक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 18 दिसंबर
  • (B) 10 जनवरी
  • (C) 12 मार्च
  • (D) 25 जुलाई

109. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित हैं ?

  • (A) राष्ट्रपति में
  • (B) .मंत्रिपरिषद में
  • (C) संसद में
  • (D) प्रधानमंत्री में

110. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) बिहार
  • (D) तेलंगाना

111. .हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है ?

  • (A) आईएनएस विक्रांत
  • (B) आईएनएस अरिहंत
  • (C) इंटरसेप्टर सी
  • (D) आईएनएस कलवरी

ADVERTISEMENT

112. निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया ?

  • (A) फेसबुक
  • (B) लिंक्डइन
  • (C) इंस्टाग्राम
  • (D) ट्विटर

113. अमेरिका ने किस देश को 2.37 अरब डॉलर में हार्पून मिसाइल की डील को मंजूरी दे दी है ?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) इराक
  • (C) चीन
  • (D) ताइवान

114. केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक-5 के तहत सितम्बर में जारी किये गए दिशा निर्देश को कब तक के लिए बढ़ा दिया है ?

  • (A) नवंबर
  • (B) अक्टूबर
  • (C) दिसंबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

115. .केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए निम्न में से कितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया है ?

  • (A) 18
  • (B) 30
  • (C) 12
  • (D) 25

116. भारत और किस देश के बीच तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) चीन
  • (C) रूस
  • (D) जापान

117. जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा है कि उनका देश कब तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा ?

  • (A) 2040
  • (B) 2050
  • (C) 2030
  • (D) 2025

ADVERTISEMENT

118. साल 2008 में भारत की अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे किस खिलाड़ी ने सभी घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की ?

  • (A) तन्मय मनोज श्रीवास्तव
  • (B) एमएस धोनी
  • (C) शिखर धवन
  • (D) अजीत चंदीला

119. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?

  • (A) रोजगार एवं श्रम विभाग
  • (B) खेल विभाग
  • (C) अंतरिक्ष विभाग
  • (D) स्वास्थ्य विभाग

120. पदमश्री से सम्मानित किस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?

  • (A) मंजू भार्गवी
  • (B) यामिनी कृष्णमूर्ति
  • (C) चित्रा विश्वेश्वरन
  • (D) शोभा नायडू

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook