General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

16. हाल ही में खबरों में रहे, पेरूमल मुरुगन है एक ?

  • (A) अभिनेता
  • (B) लेखक
  • (C) राजनेता
  • (D) कार्यकर्ता

ADVERTISEMENT

17. केन्द्र सरकार की " हृदय " योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है ?

  • (A) रोजगार
  • (B) श्रमिकों के स्वास्थ्य
  • (C) विरासत(Heritage) विकास
  • (D) शिक्षा

18. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?

  • (A) 03 मई को
  • (B) 02 मई को
  • (C) 04 मई को
  • (D) 01 मई को

19. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?

  • (A) 02 मई को
  • (B) 28 अप्रैल को
  • (C) 01 मई को
  • (D) 30 अप्रैल को

20. भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ सैन्य युद्धाभ्यास हरिमऊ शक्ति 2018 आरंभ किया है?

  • (A) मलेशिया
  • (B) नेपाल
  • (C) चीन
  • (D) जापान

21. किस राज्य को हाल ही में, ‘फिल्म फ्रेंडली राज्य’ का पुरस्कार मिला है?

  • (A) त्रिपुरा
  • (B) कर्नाटक
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) मध्यप्रदेश

ADVERTISEMENT

22. किस देश का नाम बदलकर हाल ही में, ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?

  • (A) केन्या
  • (B) जर्मनी
  • (C) जापान
  • (D) स्वाज़ीलैंड

23. किस देश की सरकार ने हाल ही में, सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने का निर्णय लिया है?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) श्रीलंका
  • (D) भारत

24. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है?

  • (A) दिल्ली
  • (B) हरियाणा
  • (C) झारखण्ड
  • (D) मध्यप्रदेश

25. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शहरी क्षेत्रों हेतु वाटर ATM पॉलिसी शुरू की है?

  • (A) राजस्थान
  • (B) हरियाणा
  • (C) गुजरात
  • (D) महाराष्ट्र

26. निम्न में से किस देश ने 'भेदभाव' के कारण संयुक्त राष्ट्र का योगदान घटा दिया है?

  • (A) कुवैत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) इजरायल
  • (D) ईरान

27. केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को किस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए?

  • (A) वोटर कार्ड
  • (B) पैन कार्ड
  • (C) आधार कार्ड
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

28. निम्न में से किस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता?

  • (A) वित्त आयोग
  • (B) विधि आयोग
  • (C) गृह आयोग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

29. विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया?

  • (A) डेविड बैस्ली
  • (B) बिली एलियास
  • (C) वाल्टर नीयर
  • (D) एंड्रयू लेस्ली

30. भारतीय मूल की किस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

  • (A) गुरिंदर चढ्ढा
  • (B) राहुल सचदेवा
  • (C) राकेश रोशन
  • (D) रमेश भट्ट

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook