Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

21. लिंगायत समाज के बड़े धर्मगुरु डॉ शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया, वे निम्न में से किस मठ के महंत के रूप में ख्यातिलब्ध थे ?

  • (A) रामचंद्रपुरा मठ
  • (B) कांची मठ
  • (C) शारदा पीठ
  • (D) सिद्धगंगा मठ

ADVERTISEMENT

22. सार्वजनिक क्षेत्र के आइडीबीआई बैंक का अधिग्रहण किया है ?

  • (A) बैंक ऑफ बड़ौदा ने
  • (B) ICICI बैंक ने
  • (C) LIC ने
  • (D) HDFC बैंक ने

23. भारतीय गणत्रंत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि साइरिल रामाफोसा किस देश के राष्ट्रपति है ?

  • (A) मलेशिया
  • (B) दक्षिण अफ्रीका
  • (C) वियतनाम
  • (D) ब्राजील

24. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंसाधन संगठन हाल ही में किन दो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है ?

  • (A) जीसैट-6A और जीसैट-11
  • (B) कलामसैट और कार्टोसैट-2
  • (C) कलामसैट और माइक्रोसैट-R
  • (D) माइक्रोसैट -R और कार्टोसैट-2

25. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने निम्न में से किस देश के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की हाल में ही घोषणा की है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) ईरान
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) रूस

26. मलेशिया के शाही परिवार ने निम्न में से किस देश के 16वें राजा के रूप में चुना है ?

  • (A) मोजाहिर मोहम्मद
  • (B) मोहम्मद नजीब
  • (C) मोहम्मद पंचम
  • (D) अब्दुल्ला सुल्तान

ADVERTISEMENT

27. सरकार ने हाल ही में पद्य पुरस्कार 2019 की घोषणा की है, निम्न में से किन्हें इस वर्ष 'पद्य विभूषण' सम्मान दिया गया है ?

  • (A) बलवंत मोरेश्वर पुरंडारे
  • (B) अनिल कुमार मणिभाईनायक
  • (C) इस्माइल उमर गुएल और तीजनबाई
  • (D) इन सभी को

28. जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयास तेज करने के लिए हाल ही में पहली बार एक रैली निकाली गयी है ?

  • (A) बेल्जियम में
  • (B) इटली में
  • (C) जर्मनी में
  • (D) फ़्रांस में

29. निम्न में से किस राज्य में उस राज्य के गैर-निवासी वासियों के लिए 'प्रवासी लाभांश पेंशन योजना' की शुरुआत की गयी है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) कर्णाटक

30. पूरी तरह से स्वदेश निर्मित ट्रेन-18 का नाम रखा गया है ?

  • (A) नामिम गंगे
  • (B) इनोवेशन यान
  • (C) गंगा-यमुना एक्सप्रेस
  • (D) वंदे भारत एक्सप्रेस

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook