CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi
CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।
CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi
76. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?
- (A) प्रोजेक्ट विधि
- (B) व्यावसायिक शिक्षा
- (C) शिक्षा की खेल विधि
- (D) बेसिक शिक्षा
ADVERTISEMENT
77. अभ्यास से ?
- (A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है
- (B) याद होता है
- (C) ज्ञान प्राप्त होता है
- (D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है
78. कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?
- (A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
- (B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े
- (C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
- (D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके
79. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
- (A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
- (B) क्रियाशीलता पर जोर
- (C) खेल की शिक्षा
- (D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
80. खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ?
- (A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
- (B) अमनोवैज्ञानिक है
- (C) मनोवैज्ञानिक है
- (D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है
81. छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?
- (A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
- (B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना
- (C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
- (D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना
ADVERTISEMENT
82. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
- (A) वार्तालाप करना
- (B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
- (C) अखबार पढ़ना
- (D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना
83. निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?
- (A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
- (B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
- (C) देश में साक्षरता बढ़ी है
- (D) ये सभी
84. किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?
- (A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे
- (B) जो अगली परीक्षा में आने वाला
- (C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
- (D) जो सीधा सटीक हो
85. पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?
- (A) छात्रों के परिवेश का
- (B) पाठ्य-सामग्री का
- (C) शिक्षा के उद्देश्यों का
- (D) शिक्षण विधियों का
86. बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?
- (A) छात्रों की अभिरुचि
- (B) छात्रों की क्षमता
- (C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
- (D) उपरोक्त तीनों
87. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?
- (A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
- (B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
- (C) यह अर्जित की जा सकती है
- (D) यह जन्मजात होती है
ADVERTISEMENT
88. बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ?
- (A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है
- (B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
- (C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
- (D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं
89. शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ?
- (A) छात्रों का सतत मूल्यांकन
- (B) पाठ्यक्रम में संशोधन
- (C) अध्यापकों का उच्च वेतन
- (D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन
90. एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है ?
- (A) छात्रों की सभी बातें मानता हो
- (B) वह देखने में सुंदर हो
- (C) मीठी भाषा बोलता हो
- (D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो
Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न
Teaching Aptitude GK | BEd GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook