Computer GK Question - Computer GK In Hindi - Computer GK

All those general knowledge questions related to computer which are very important and useful for all types of competitive exams. Collection of Computer GK Questions asked in all types of competitive exams like SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC etc.

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

1. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है ?

  • (A) मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड
  • (B) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
  • (C) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
  • (D) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट

ADVERTISEMENT

2. बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम है ?

  • (A) गिनर्स इनपुट ऑपरेशन सिंबल
  • (B) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस
  • (C) बाइनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम
  • (D) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

3. कम्प्यूटर के बिना काम नहीं कर सकते ?

  • (A) माउस -II
  • (B) इंटरनेट
  • (C) सीपीयू
  • (D) स्कैनर

4. कम्प्यूटर चिप का दूसरा नाम है ?

  • (A) सीपीयू
  • (B) माइक्रोप्रोसेसर
  • (C) माइक्रोचिप
  • (D) मदरबोर्ड

5. सीपीयू से सम्बद्ध उपकरणों को जिसे कम्प्यूटर एक्सेस कर सकता है कहलाते है ?

  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स
  • (C) हार्डवेयर
  • (D) कंट्रोल यूनिट्स

6. जब कम्प्यूटर स्विच ऑन किया जाता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड डिस्क से मेन मेमोरी में लोड होता है, तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) मल्टी-प्रोसेसिंग
  • (B) फेचिंग
  • (C) बूटिंग
  • (D) प्रोसेसिंग

ADVERTISEMENT

7. कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप बनाने में निम्नलिखित में से कौन से रासायनिक तत्व, एक टेट्रावालेंट उपधातु का इस्तेमाल किया जाता है ?

  • (A) सिलिकॉन
  • (B) चाँदी
  • (C) कॉपर
  • (D) सोना

8. एक सीरियल पोर्ट कर सकता है ?

  • (A) केवल हार्ड ड्राइव से जानकारी स्थानांतरित करना
  • (B) केवल हार्ड ड्राइव को जानकारी स्थानांतरित करना
  • (C) (a) और (b) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्सनल कम्प्यूटर में कम्प्यूटिंग करता है ?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) सीपीयू
  • (C) RAM
  • (D) BIOS

10. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) में होता है ?

  • (A) आगत, निर्गत एवं प्रोसेसिंग
  • (B) नियंत्रक यूनिट, प्राथमिक स्टोरेज एवं गौण स्टोरेज
  • (C) नियंत्रण यूनिट, अरिथमेटिक तर्क यूनिट एवं प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) नियंत्रण यूनिट, प्रोसेसिंग एवं प्राथमिक स्टोरेज

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook