Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1846. हीरे का एक कैरट किसके बराबर होता है ?
- (A) 150 mg
- (B) 200 mg
- (C) 250 mg
- (D) 100 mg
ADVERTISEMENT
1847. निम्न में कौनसा एक ठोस स्नेहक है ?
- (A) जर्मेनियम
- (B) गंधक
- (C) ग्रेफाइट
- (D) इंडियम
1848. पदार्थ की चौथी अवस्था क्या होती है ?
- (A) वाष्प
- (B) प्लाज्मा
- (C) इलेक्ट्रॉन
- (D) गैस
1849. ट्रेटाएथिल लेड (टी. ई. एल.) निम्नलिखित में से क्या है ?
- (A) प्रति ऑक्सीकारक
- (B) अपचायक
- (C) अपस्फोटरोधी यौगिक
- (D) फ्रोसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
1850. सूर्य में ऊर्जा का निरंतर सृजन किस कारण होता रहता है ?
- (A) विघटन नाभिकता
- (B) नाभिकीय विखण्डन
- (C) कृत्रिम विघटन नाभिकता
- (D) नाभिकीय संलयन
1851. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
- (A) ब्रोमीन
- (B) आयोडीन
- (C) क्लोरीन
- (D) फ्लुओरीन
ADVERTISEMENT
1852. ‘लाफिंग गैस’ का रासायनिक नाम क्या है ?
- (A) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
- (B) नाइट्रोजन पेंटॉक्साइड
- (C) नाइट्रस ऑक्साइड
- (D) नाइट्रिक ऑक्साइड
1853. कार्बनिक यौगिकों से संबंधित गलत कथन का चयन कीजिए ?
- (A) वे जल में घुलनशील नहीं है
- (B) वे सहज ज्वलनशील नहीं है
- (C) उनमें मुख्यत: कार्बन और हाइड्रोजन होते है
- (D) उनका गलनांक तथा क्वथनांक निम्न होता है
1854. ‘एस्बेस्टॉस’ क्या होता है ?
- (A) ऐलुमिना
- (B) कैल्सियम सिलिकेट
- (C) मैग्नीशियम सिलिकेट
- (D) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलिकेट
1855. फ्लाइ ऐश वातावरणीय प्रदूषक है जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
- (A) सीमेंट उद्योग
- (B) थर्मल पावर प्लांट
- (C) आटा मिल
- (D) उर्वरक संयंत्र
1856. बड़े नगरों में वायु प्रदूषक को मुख्य कारण है ?
- (A) निलंबित कण
- (B) जीवाश्मी ईंधन का दहन
- (C) तापीय विद्युत् संयंत्र
- (D) मलजल
1857. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) फॉस्फोरस अम्ल
- (B) सैलिसिलिक अम्ल
- (C) बोरिक अम्ल
- (D) फॉस्फोरिक अम्ल
ADVERTISEMENT
1858. काँच क्या है ?
- (A) बहुलक मिश्रण
- (B) अतिशीतित तरल
- (C) सूक्ष्म-क्रिस्टली ठोस
- (D) जैल
1859. एथानॉल को विकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) प्रोपाइल एल्कोहॉल
- (B) फिनोल
- (C) मीथेन
- (D) मिथाइल एक्लोहॉल
1860. एथिल एल्कोहॉल का आइसोमर है ?
- (A) डाइएथिल ईथर
- (B) ऐसीटोन
- (C) मेथिल एथिल ईथर
- (D) डाइमेथिल ईथर
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook