Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz
रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
16. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
- (A) लाल
- (B) लाइकेन
- (C) पत्ता गोभी हल्दी
- (D) पेटुनिया फूल
ADVERTISEMENT
17. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
- (B) विरंजक चूर्ण
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) जल
18. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
- (A) संश्लेषित
- (B) प्राकृतिक
- (C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
- (D) अन्य
19. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
- (A) एन्टैसिड
- (B) एंटीबायोटिक
- (C) एनालजेसिक
- (D) एंटीसेप्टिक
20. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
- (A) दहन
- (B) अवक्षेपण
- (C) भोजन का पचना
- (D) श्वसन
21. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
- (A) संयोजन अभिक्रिया
- (B) अपघटन अभिक्रिया
- (C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
- (D) विघटन अभिक्रिया
ADVERTISEMENT
22. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
- (A) काली
- (B) श्वेत
- (C) पीला
- (D) भूरा
23. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
- (A) उष्माक्षोषी
- (B) उष्माक्षेपी
- (C) प्रतिस्थापन
- (D) उभयगामी
24. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
- (A) 11 है
- (B) 12 है
- (C) 13 है
- (D) 14 है
25. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
- (A) 7 है
- (B) 2 है
- (C) 9 है
- (D) 11 है
26. दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
- (A) कॉपर क्लोराइड
- (B) कैल्सियम फॉस्फेट
- (C) कैल्सियम कार्बाइड
- (D) कैल्सियम कार्बोनेट
27. इमली में कौन-सा अम्ल है ?
- (A) मेथेनॉइक अम्ल
- (B) टार्टरिक अम्ल
- (C) लैक्टिक अम्ल
- (D) ऑक्जेलिक अम्ल
ADVERTISEMENT
28. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) उष्माशोषी अभिक्रिया
- (B) रेडॉक्स अभिक्रिया
- (C) अवक्षेपण अभिक्रिया
- (D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
29. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
- (A) हाइड्रोजन गैस
- (B) सल्फर डाइऑक्साइड
- (C) ऑक्सीजन गैस
- (D) कोई गैस नहीं
30. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
- (A) विस्थापन
- (B) विघटन
- (C) प्रकाश रसायनिक
- (D) अवक्षेपण
Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook