Biology Gk - Biology Gk In Hindi - Biology In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQ
Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके
1156. रैपोनिक्स का क्या अभिप्राय है ?
- (A) वायु या बिना भूमि के नम जलवायु मे पोधो को उगाने की विधि
- (B) एक जलीय खेल
- (C) एक हाइड्रोपोनिक विकास तंत्र
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
1157. निम्न मे से किसे जीन थेरैपी का पिता कहा जाता है ?
- (A) राबर्ट जी. एडमार्डस
- (B) विलियम एफ. एंडरसन
- (C) रिचर्ड एफ. हेक
- (D) थियोडोर लेबेर
1158. चिकनगुनिया बुखार उत्पन्न करने वाले विषाणु का प्राथमिक वाहक होता है ?
- (A) एडिज एटिप्टाई
- (B) सिलेक्स
- (C) एनाफिलीज
- (D) उपरोक्त सभी
1159. वैलीबीस क़्य़ा होते है ?
- (A) अमरीकन औपोसम्स
- (B) ऑस्ट्रेलिया के कंगारू
- (C) कंगारू से मिलते जुलते ऑस्ट्रेलिया के धानी प्राणी
- (D) इनमें से कोई नहीं
1160. मानव मे होने वाली वंशानुगत बीमारी डाउन सिन्ड्रोम किस कारण से होती है ?
- (A) गुणसूत्र 21 के त्रिगुणन के कारण
- (B) 18 के त्रिगुणन के कारण
- (C) अतिरिक्त X गुणसूत्र के कारण
- (D) उपरोक्त सभी
1161. निम्न मे से कौनसा एक कीटभक्षी पौधा नही है ?
- (A) पिचर प्लांट
- (B) हार्नवर्ट
- (C) बटरवर्ट
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
1162. मानव में रीढ की हडडी का लंबर क्षेत्र किस प्रकार का होता है ?
- (A) खोखला
- (B) लोरडोसिस
- (C) कूबडदार
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
1163. रीसस बन्दर कहॉ पाये जाते है ?
- (A) म.प्र. का पेंच राष्ट्रीय उधान
- (B) अरूणाचल प्रदेश का राष्ट्रीय उधान
- (C) ओडिसा का राष्ट्रीय उधान
- (D) असम मे मानव राष्ट्रीय उधान
1164. सेरो क्या है ?
- (A) एक जंगली भालू
- (B) बस्टर्ड कुल की एक बडी चिडियां
- (C) बकरी के समान एक स्तनधारी
- (D) इनमें से कोई नहीं
1165. समुद्री कछुआ अपने अंडे कहॉ देता है ?
- (A) समुद्र मे
- (B) तट के किनारे
- (C) जमीन पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
1166. सिलिकोसिस रोग है ?
- (A) यकृत का
- (B) फेफडो का
- (C) तंत्रिका विकार
- (D) गुर्दे का
1167. निम्न जानवरो मे से किस जीव में फ्लीपर्स नही होते ?
- (A) सील
- (B) कछुआ
- (C) पैन्गुविन
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
1168. इनमे से कौनसी फसल अंगेती अंगमारी से प्रभावित होती है ?
- (A) धान
- (B) गन्ना
- (C) गेहूं
- (D) आलू
1169. प्रतिवर्ष विश्व केंसर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- (A) 19 दिसंबर
- (B) 15 जनवरी
- (C) 4 फरवरी
- (D) 13 दिसंबर
1170. निम्न मे से किस स्तनधारी में दाँत नही पाये जाते है ?
- (A) पैंगोलिन
- (B) स्लोथ
- (C) आर्मडिलो
- (D) हेडहॉग
Biology GK Questions - जीव विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
मानव क्रिया GK | Human Body GK | Science GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook